T20 World Cup में इस ऑलराउंडर को जरुर ले जाना चाहिए, एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय सेलेक्टर्स को दी बड़ी सलाह

शिवम दुबे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं (Photo Credit - NDTV)
शिवम दुबे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं (Photo Credit - NDTV)

Shivam Dube : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय सेलेक्टर्स को अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा खिलाड़ी शिवम दुबे का चयन जरुर भारतीय टीम में किया जाना चाहिए। एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक चयनकर्ताओं को अभी से शिवम दुबे को बता देना चाहिए कि वो थोड़ी-बहुत गेंदबाजी की भी प्रैक्टिस करें।

शिवम दुबे की अगर बात करें तो आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने कई बड़ी पारियां अभी तक खेली हैं। सबसे खास बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट शानदार रहता है। उन्होंने 157 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं और इसी वजह से सीएसके को काफी सफलता मिली है। हालांकि अभी तक इस सीजन शिवम दुबे ने एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की है।

शिवम दुबे काफी कॉन्फिडेंस के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं - एडम गिलक्रिस्ट

एडम गिलक्रिस्ट के मुताबिक शिवम दुबे भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में डार्क होर्स साबित हो सकते हैं। उन्होंने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा,

मुझे लगता है कि शिवम दुबे का फॉर्म जबरदस्त है और वो रुकने वाले नहीं हैं। उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। हालांकि ये चीज तो हम लंबे समय से देख रहे हैं लेकिन इस बार वो तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी उतनी ही आक्रामकता के साथ रन बना रहे हैं। अपने शॉट्स सेलेक्शन को लेकर वो काफी कॉन्फिडेंट हैं। सेलेक्टर्स को चाहिए कि उन तक मैसेज पहुंचाएं कि वो कम से कम नेट्स में जरुर गेंदबाजी की प्रैक्टिस शुरु कर दें। मुझे पता है कि ये मैच प्रैक्टिस के बराबर नहीं होगा लेकिन शायद टूर्नामेंट के आखिर में जाकर वो थोड़ी गेंदबाजी करें। जो भी हो, उनके टैलेंट की बराबरी नहीं की जा सकती है। इसी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप में ले जाना चाहिए।

आपको बता दें कि शिवम दुबे के आईपीएल 2024 में परफॉर्मेंस को देखते हुए कहा जा रहा है कि उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिलना चाहिए। हालांकि शिवम दुबे ने आईपीएल में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की है और इसी वजह से उनके ऊपर थोड़ी संशय की स्थिति बरकरार है कि ऑलराउंडर के तौर पर उनका चयन किया जाए या नहीं।

Quick Links