एडम मिलने ने एक बार फिर न्यूजीलैंड की तरफ से खेलने की उम्मीद जताई

Nitesh
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एडम मिलने
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान एडम मिलने

दिग्गज तेज गेंदबाज एडम मिलने (Adam Milne) ने एक बार फिर न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) की तरफ से खेलने की उम्मीद जताई है। इस वक्त वो बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें एक बार फिर न्यूजीलैंड के लिए खेलने का मौका मिलेगा।

चोटिल होने की वजह से 16 महीने तक क्रिकेट से बाहर रहने के बाद एडम मिलने ने वापसी की है। एडम मिलने को उम्मीद है कि वो अब पूरी तरह फिट रहेंगे और एक बार फिर कीवी टीम का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो से खात बातचीत में एडम मिलने ने कहा " पहली चीज तो ये कि मैं पूरी तरह फिट रहना चाहता हूं और यहां पर खेलते रहना चाहता हूं। लय में आने के लिए मैं और ज्यादा ओवर करना चाहता हूं। मैं जरुर न्यूजीलैंड के लिए दोबारा वनडे और टी20 क्रिकेट खेलना पसंद करुंगा। अगर इसकी संभावना बनती है और मैं फिट रहा तो फिर टेस्ट क्रिकेट भी खेलना चाहुंगा। न्यूजीलैंड के लिए खेलना अभी भी मेरा सपना है।"

ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस से रिलीज किए जाने के बाद नाथन कूल्टर नाइल ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

एडम मिलने ने डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने को लेकर दी प्रतिक्रिया

एडम मिलने ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के लिए 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मुकाबला खेला था। उन्हें अभी तक टेस्ट मैचों में मौका नहीं मिला है। वो सेंट्रल डिस्ट्रिक के साथ न्यूजीलैंड में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले थे लेकिन सिडनी थंडर के कोच शेन बॉन्ड ने उन्हें बीबीएल में खेलने का मौका दिया।

उन्होंने बताया " मैं सेंट्रल डिस्ट्रिक के साथ घरेलू क्रिकेट खेलने जा रहा था तभी शेन बॉन्ड में मुझे ऑफर दिया। हालांकि मैं यहां पर ये क्लियर कर देना चाहता हूं कि मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट या डोमेस्टिक क्रिकेट से नहीं भाग रहा हूं। मुझे अभी भी न्यूजीलैंड के लिए खेलना है और मैं डोमेस्टिक मैचों में खेलना चाहता हूं।"

ये भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा को राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड करने के बाद फैंस ने सीएसके को किया ट्रोल

Quick Links

Edited by Nitesh