एडम जैम्पा ने विराट कोहली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

एडम जैम्पा
एडम जैम्पा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस सीरीज में सबकी निगाहें एडमा जैम्पा और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच होने वाले मुकाबले पर भी होंगी। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच मैदान में काफी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है।

हालांकि एडम जैम्पा इस बार आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की तरफ से खेलकर आ रहे हैं। आरसीबी में कप्तान कोहली के साथ उनका अच्छा बॉन्ड बन गया था और इसको लेकर उन्होंने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से बातचीत में उन्होंने कहा,

पहले ही दिन जैसे मैं पहुंचा तो उन्होंने मुझे व्हाटसएप्प किया। मेरे पास उनका नंबर नहीं था। लेकिन जिस तरह से उन्होंने मुझे मैसेज किया ऐसा लगा कि हम लोग एक दूसरे को सालों से जानते थे। क्रिकेट के मैदान में आप जिस तरह उन्हें देखते हैं वो वैसे बिल्कुल भी नहीं हैं। वो हमेशा मैच और ट्रेनिंग के दौरान पूरे जज्जे के साथ उतरते हैं। उन्हें कंपटीशन पसंद है और दूसरों की तरह उन्हें भी हारना अच्छा नहीं लगता है। बस अंतर इतना है कि वो दूसरों से ज्यादा अपने एक्सप्रेशन को दिखाते हैं। जैसे ही वो मैदान से बाहर जाते हैं एकदम शांत हो जाते हैं। बस में वो यू-ट्यूब क्लिप देखते हैं और जोर-जोर से हंसते भी हैं।

विराट कोहली मैदान के बाहर काफी मस्ती करते हैं - एडम जैम्पा

एडम जैम्पा
एडम जैम्पा

आपको बता दें कि एक बार एडम जैम्पा ने केन रिचर्डसन की विराट कोहली और एबी डीविलियर्स के साथ फोटो पर कमेंट किया था और उसे विराट कोहली ने भी पढ़ा था। इसका जवाब कोहली ने मैदान में दिया था और एडम जैम्पा को चौका मारकर कहा था कि "ट्विटर से दूरी बनाए रखो"।

जैम्पा ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा,

Cricket.com.au ने हाल ही में एक क्लिप जारी की थी, जिसमें एक मजेदार रन आउट को दिखाया गया था। इस रन आउट को देखकर विराट कोहली लगातार 3 हफ्ते तक हंसते रहे। उन्हें इस तरह के जोक्स काफी पसंद हैं। वो कॉफी, ट्रैवलिंग और फूड के बारे में बात करते हैं। वो एक बेहतरीन क्लचर्ड इंसान हैं और उनसे बात करके काफी अच्छा लगता है।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 2020-21 का सीजन 70 देशों में दिखाने के लिए किया डील

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता