Adam Zampa Player of the Match Record : ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज एडम जैम्पा ने नामीबिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मुकाबले के दौरान इतिहास रच दिया। एडम जैम्पा ने इस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए और इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही एडम जैम्पा ने अब टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के मामले में क्रिस गेल और शेन वॉटसन जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 24वें मैच में नामीबिया को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब अगले दौर में भी पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम 17 ओवर में सिर्फ 72 रन बनाकर सिमट गई और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टार्गेट को 5.4 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जैम्पा ने इस मुकाबले में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट लिए। एडम जैम्पा को इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही एडम जैम्पा ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच के मामले में शेन वॉटसन और क्रिस गेल जैसे दिग्गजों की बराबरी कर ली है। वो अब विराट कोहली से ही केवल पीछे हैं।
एडम जैम्पा ने की दिग्गजों की बराबरी
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम है। उन्होंने अभी तक कुल मिलाकर 7 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। इसके बाद क्रिस गेल, महेला जयवर्द्धने और शेन वॉटसन का नंबर आता है। इन प्लेयर्स ने 5-5 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है। अब एडम जैम्पा भी इस लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने भी टी20 वर्ल्ड कप में पांचवीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बनने का कारनामा किया। अगर वो मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में एक और बार प्लेयर ऑफ द मैच बन जाते हैं तो फिर इन सब खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे और केवल विराट कोहली से पीछे रहेंगे।