Australia vs Namibia Records : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। वहीं इस जबरदस्त जीत से ऑस्ट्रेलिया ने कई सारे रिकॉर्ड्स भी बना दिए हैं। टीम ने 86 गेंद शेष रहते ही मुकाबला जीत लिया और ये एक बड़ा रिकॉर्ड है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम 17 ओवर में सिर्फ 72 रन बनाकर सिमट गई और जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने इस टार्गेट को 5.4 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रैविस हेड और डेविड वॉर्नर ने काफी धुआंधार पारी खेली। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 8 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाए। इसके बाद ट्रैविस हेड ने 17 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली। कप्तान मिचेल मार्श ने भी 9 गेंद पर 18 रनों की पारी खेली। इसी वजह से कंगारु टीम ने 73 रनों के टार्गेट को 5.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने नामीबिया के खिलाफ बनाए ये बड़े रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप पावरप्ले में ये अब तक का संयुक्त रूप से सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी 74 रन बनाए थे लेकिन तब पूरे 6 ओवर खेले थे और 2 विकेट भी गंवा दिया था। वहीं टीम ने 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट पर 67 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने 86 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले को अपने नाम किया। इससे पहले उन्होंने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका को 90 गेंद शेष रहते हुए मात दी थी। अब 86 गेंद शेष रहते नामीबिया को हरा दिया है। वहीं 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बांग्लादेश को 82 गेंद शेष रहते हराया था।
टी20 वर्ल्ड कप के पावरप्ले में दोनों टीमों के स्कोर का ये अब तक का सबसे बड़ा अंतर है। नामीबिया ने पावरप्ले के 6 ओवर में सिर्फ 17 रन बनाए थे जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 5.4 ओवर में ही 74 रन बना दिए और ये अब तक का सबसे बड़ा अंतर है।