Who is Adrian le Roux: IPL 2025 के बीच भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव हो गए हैं। दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वजह से बीसीसीआई ने सपोर्ट स्टाफ के चार अहम सदस्यों को हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के स्पोर्ट्स साइंटिस्ट एड्रियन लिरू ट्रेंथ एंड कंडिशनिंग कोच सोहम देसाई की जगह लेंगे, जिनका भारतीय टीम के साथ पहले भी काम करने का छोटा सा इतिहास रहा है।
एड्रियन लिरू से जुड़ी कुछ जरूरी बातें
एड्रियन लिरू क्रिकेटर्स के अलावा कई अन्य खेलों के एथलीट्स को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं। इसके अलावा वह दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के लिए स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच भी थे और अभी भी एथलेटिक प्रदर्शन में सलाहकार के रूप में इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल हैं।
वर्तमान में वह पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ मेंबर्स की लिस्ट का हिस्सा हैं। लिरू साल 2000 से इस टीम के साथ जुड़े हुए हैं। इससे पहले वह 2008 से 2019 तक 12 साल के लंबे जुड़ाव में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे।
कोचिंग की फील्ड में लिरू का अच्छा-खासा अनुभव है और उन्होंने कई लोगों ट्रैक पर आने में मदद की है। ऐसा उनकी वेबसाइट दावा करती है। पिछले महीने को एड्रियन लिरू को भारत के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन के साथ एक साइकिलिंग इवेंट में भी हिस्सा लेते हुए देखा गया था।
एड्रियन लिरू जनवरी 2002 से मई 2003 तक भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच थे। इस दौरान उन्होंने एथलीट्स के प्रदर्शन को बढ़ाने के उद्देश्य से खेल-विशिष्ट प्रशिक्षण कार्यक्रमों को डिजाइन किया था। एड्रियन लिरू उस समय भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे, जब मेन इन ब्लू ने इंग्लैंड के खिलाफ उनकी सरजमीं पर नेटवेस्ट ट्रॉफी जीती थी, उस समय जॉन राइट टीम इंडिया के हेड कोच हुआ करते थे।
एड्रियन लिरू 2003 में इसी पद पर दक्षिण अफ्रीकी टीम में शामिल हुए और अगस्त 2007 तक टीम के साथ रहे। 2008 में उनके केकेआर में शामिल होने से खिलाड़ियों को उम्दा प्रदर्शन करने में काफी मदद मिली थी। एड्रियन लिरू का कार्यकाल जून में भारत के दौरे से शुरू होगा।