Champions Trophy 2025 Dream11 Tips: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 10वें मैच में ग्रुप बी में अफगानिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर में होगा। अफगानिस्तान ने दो मैच में एक जीत हासिल की है और इस मैच में जीत उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचा देगी, वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच में एक जीत हासिल की है और एक मैच उनका रद्द हुआ था। इस मैच में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया अपने साथ दक्षिण अफ्रीका को भी सेमीफाइनल में पहुंचा देगी।
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक सिर्फ 4 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें सभी मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। अफगानिस्तान ने पिछले मैच में इंग्लैंड को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था और इस मैच में उनकी नज़रें ऑस्ट्रेलिया को पहली बार हराकर उलटफेर करने पर रहेगी।
AFG vs AUS के बीच CT 2025 मैच के लिए दोनों टीम की संभावित प्लेइंग XI
Afghanistan
हश्मतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, नूर अहमद
Australia
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, शॉन एबॉट, एडम ज़म्पा, नाथन एलिस, बेन ड्वारशुइस
मैच डिटेल
मैच - Afghanistan vs Australia, CT 2025
तारीख - 28 फरवरी 2025, 2.30 PM IST
स्थान - Gaddafi Stadium, Lahore
पिच रिपोर्ट
लाहौर में पिच बल्लेबाजी के काफी अनुकूल रहेगी और टॉस जीतकर दोनों टीम पहले गेंदबाजी का फैसला ले सकती हैं क्योंकि यहाँ पर 300 का स्कोर भी सुरक्षित नहीं रहता। पहले खेलने वाली टीम को 325 से ऊपर के स्कोर पर नज़र रखनी होगी ताकि बाद में खेलने वाली टीम पर दबाव बनाया जा सके।
AFG vs AUS के बीच CT 2025 मैच के लिए Dream11 Fantasy Suggestions
Dream11 Fantasy Suggestion #1: जोश इंग्लिस, रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, ट्रैविस हेड, मार्नस लैबुशेन, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, राशिद खान, बेन ड्वारशुइस
कप्तान - ट्रैविस हेड, उपकप्तान - अजमतुल्लाह ओमरज़ई
Dream11 Fantasy Suggestion #2: जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी, इब्राहिम जादरान, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लैबुशेन, अजमतुल्लाह ओमरज़ई, मोहम्मद नबी, मैथ्यू शॉर्ट, राशिद खान, एडम ज़म्पा
कप्तान - इब्राहिम जादरान, उपकप्तान - मैथ्यू शॉर्ट