मोहम्मद नबी का ऐतिहासिक कारनामा, 45 देश के खिलाफ जीत का बने हिस्सा; जबरदस्त आंकड़ा आया सामने

Picture Courtesy: ICC and Getty Images
Picture Courtesy: ICC and Getty Images

Mohammad Nabi part of wins against 45 nations: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 48वां मैच अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AFG vs AUS) के बीच खेला गया। इस मैच में राशिद खान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से पटखनी दी। क्रिकेट के इतिहास में अफगानिस्तान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये पहली जीत रही। इस ऐतिहासिक जीत के साथ टीम के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की ओर 148/6 का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई थी।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 45 अलग-अलग देश के खिलाफ मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने मोहम्मद नबी

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मोहम्मद नबी अब 45 अलग-अलग देश की टीम के खिलाफ जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अफगानिस्तान की जर्सी में मोहम्मद नबी ने पहली जीत डेनमार्क के खिलाफ हासिल की थी। वहीं, 45वीं जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई।

मोहम्मद नबी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

मोहम्मदी नबी की गिनती क्रिकेट जगत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है। 39 वर्षीय दाएं हाथ के ऑलराउंडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 3 टेस्ट, 161 वनडे और 127 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान तीनों प्रारूप में उन्होंने 273 विकेट चटकाए हैं। वहीं, बल्लेबाजी में 5644 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 22 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के मौजूदा संस्करण में अफगानिस्तान टीम की अगुवाई राशिद खान कर रहे हैं, उनकी अगुवाई में टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सुपर 8 चरण में जगह बनाई। हालांकि, अफगान टीम को सुपर-8 के अपने पहले मैच में भारत के हाथों 47 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करके अफगानिस्तान ने फिर से एक बार वापसी की है।

अब अफगानिस्तान टीम अपना तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी, जो कि 25 जून को होना है। आगामी मैच को राशिद खान की टीम बड़े अंतर से जीतना चाहेगी, ताकि वे अपने बेहतर रन रेट के जरिए सेमीफाइनल में जगह पक्की करने में सफल रहें।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications