Afghanistan People Celebrate Win against Australia : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी और 149 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा। इस लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 127 रन पर सिमट गई और मुकाबले को 21 रन से गंवा दिया। अफगानिस्तान की जीत का जश्न क्रिकेट जगत में मनाया जा रहा है लेकिन अफगानिस्तान देश में सड़कों पर भारी हुजूम उमड़ा और टीम की ऐतिहासिक जीत पर जमकर जश्न मनाया है।
खोस्त प्रांत की सड़कों पर अफगानिस्तान के लोगो ने मनाया जश्न
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने देश में मन रहे जश्न के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किये, जिसमें हजारों की भीड़ में लोग सड़कों पर उतर कर जश्न मना रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कैप्शन में लिखा कि, 'ऑस्ट्रेलिया पर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए खोस्त प्रांत में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रशंसक जुटे।' बता दें कि अफगान दर्शकों के अलावा क्रिकेट जगत से भी राशिद खान और उनकी टीम के खिलाड़ियों को बधाई मिल रही है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने एक बार फिर इस वर्ल्ड कप में शतकीय (118 रन) साझेदारी की। गुरबाज ने 60 रन की पारी खेली तो 51 रन इब्राहीम जादरान ने बनाये लेकिन उसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और 20 ओवर में 148 रन ही बना सके। 149 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को शुरुआत में ही 3 बड़े झटके लगे।
सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए तो, कप्तान मार्श भी 12 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी फ्लॉप साबित हुए और वह भी 3 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की बेहतरीन पारी खेली और एक बार फिर अफगानिस्तान और जीत के सामने डटे रहे। लेकिन गुलबदीन नायब के बेहतरीन स्पेल के चलते ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया और पूरी टीम 127 रन पर ढेर हो गई। गुलबदीन नायब ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।