अफगानिस्तान ने ऐतिहासिक जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया से लिया बदला, क्या अब वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएंगे कंगारू?

Afghanistan v Australia: Super Eight - ICC Men
Afghanistan v Australia: Super Eight - ICC Men's T20 Cricket World Cup West Indies & USA 2024

Afghanistan vs Australia, 48th Match Report: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के 48वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को मात देकर इतिहास रच दिया है। अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 148 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कंगारू टीम महज 127 रन पर ढेर हो गई और मुकाबले को 21 रन से गंवा दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने लगातार दूसरी हैट्रिक प्राप्त की

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को बेहतरीन शुरुआत सलामी बल्लेबाजों ने की। रहमनुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने एक बार फिर इस वर्ल्ड कप में शतकीय साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। गुरबाज ने 60 रन की पारी खेली तो 51 रन इब्राहीम जादरान ने बनाये लेकिन उसके बाद अफगानिस्तान के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए और 20 ओवर में 148 रन ही बना सके। मध्यक्रम में करीम जनत 13 रन और मोहम्मद नबी ने 10 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने इस टूर्नामेंट अपनी लगातार दूसरी हैट्रिक प्राप्त की और कुल 3 विकेट हासिल किये।

ग्लेन मैक्सवेल की जबरदस्त पारी इस बार नहीं आई काम

149 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड हुए। उसके बाद कप्तान मार्श भी 12 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। ये दोनों विकेट नवीन उल हक़ ने अपने नाम किये। दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी फ्लॉप साबित हुए और वह भी 3 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की बेहतरीन पारी खेली और एक बार फिर अफगानिस्तान और जीत के सामने डटे रहे। लेकिन गुलबदीन नायब के बेहतरीन स्पेल के चलते ऑस्ट्रेलिया का मध्यक्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया। गुलबदीन नायब ने 4 ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये।

अफगानिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार का बदला इस बार ऑस्ट्रेलिया से पूरा कर लिया है। इस हार के साथ कंगारू टीम के ऊपर बाहर होने खतरा मंडरा गया है क्योंकि उनका अगला मुकाबला भारतीय टीम से जोकि टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications