Pat Cummins back-to-back hat-tricks in T20Is: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (AUS vs AFG) के बीच सेंट विन्सेंट के आर्नोस वाले ग्राउंड, किंग्सटाउन में सुपर 8 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो कि शुरुआत में उनके लिए गलत साबित रहा लेकिन अंत में कंगारू गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। कंगारू टीम ने अफगानिस्तान को 15 ओवर में 109/0 से 148/6 के स्कोर पर रोक दिया है। इस शानदार वापसी में टीम के दिग्गज गेंदबाज पैट कमिंस के सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 28 रन देकर 3 विकेट झटके और इसी दौरान उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपनी लगातार दूसरी हैट्रिक प्राप्त कर ली है।
पैट कमिंस ने लगातार दूसरी हैट्रिक झटकी
टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में लगातार दो हैट्रिक लेने वाले पैट कमिंस एकलौते गेंदबाज बन गए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट में यह कारनामा आज तक किसी गेंदबाज ने नहीं किया। बता दें कि पिछले मुकाबले में पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ भी हैट्रिक लेकर कारनामा किया था और अब अफगानिस्तान के 3 बल्लेबाजों को लगातार पवेलियन भेज उन्होंने दूसरी हैट्रिक अपने नाम कर ली है। पैट कमिंस ने अपनी हैट्रिक में राशिद खान, करीम जनत और गुलबदीन नायब को आउट किया।
दरअसल, कमिंस ने अपना पहला विकेट अपने स्पेल के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर लिया, जहाँ उन्होंने राशिद खान को टिम डेविड के हाथों कैच करवाया। तीसरा ओवर खत्म होने के बाद जब वह अपना आखिरी ओवर खत्म करने आये तो पहली गेंद पर करीम जनत को पवेलियन लौटाया तो दूसरी गेंद पर गुलबदीन नायब ने ग्लेन मैक्सवेल को कैच दे दिया। पैट कमिंस की हैट्रिक पूरा होने के बाद मैक्सवेल हक्के-बक्के रह गए और कमिंस बाकी साथी खिलाड़ियों के साथ दूसरी हैट्रिक का जश्न मनाने लगे।
बता दें कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 हैट्रिक लगाने की सूची में पैट कमिंस 5वें नंबर पर आ गए हैं। उनसे पहले 4 गेंदबाजों ने यह कारनामा टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में किया है। हालांकि सभी गेंदबाजों ने लगातार यह कीर्तिमान प्राप्त नहीं किया था। इस लिस्ट में सबसे ऊपर श्रीलंका के लसिथ मलिंगा, न्यूजीलैंड के टिम साउदी, सर्बिया के मार्क पिवलोविक, माल्टा के वसीम अब्बास का नाम है और अब पैट कमिंस इस अहम सूची का हिस्सा बन गए हैं।