Australia Captain Mitchell Marsh Speaks after lost vs Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के सुपर 8 में खेले गए मुकाबले को गंवा दिया है। अफगानिस्तान की इस जीत के साथ सेमीफाइनल की जंग और भी रोमांचक हो गई है। भारतीय टीम ने 2 जीत के साथ अपना स्थान लगभग अंतिम चार में पक्का कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान में से कोई एक टीम ग्रुप 1 में से जगह बना सकती है। सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने चौंकाने वाला बयान दिया और टीम इंडिया को आगामी मैच के लिए ललकारा है।
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये। कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श हार पर कहा कि, 'अफगानिस्तान ने आज अच्छा खेल दिखाया और हमें पूरी तरह से मैच से बाहर कर दिया है। पिच को देखते हुए टूर्नामेंट में बहुत सी टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही हैं इसलिए टॉस को हारने या जीतने का ज्यादा नहीं सोचा। मैदान पर आज हमारा दिन नहीं था। यह विकेट दोनों टीमों के लिए आसान नहीं थी, इसलिए मैंने पहले ही कहा कि उन्होंने हमें हरा दिया है।'
टीम इंडिया से बेहतर टीम नहीं मिलेगी : मार्श
मिचेल मार्श से अंत में सेमीफाइनल और भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले को लेकर पूछा गया जिसपर उन्होंने कहा कि, 'सबसे पहले और जरुरी ये है कि अब हमें मालूम हो गया है कि हमें अगला मैच जीतना ही होगा और टीम इंडिया जैसे बेहतर टीम हमें नहीं मिलेगी, जिसके खिलाफ हम जीतना चाहेंगे। अंत में इस जीत का पूरा श्रेय अफगानिस्तान को जाता है और हम इस हार से जल्दी बाहर निकलेंगे।'
बता दें कि अफगानिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार मात दी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान टीम ने 148 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में कंगारू टीम महज 127 रन पर ढेर हो गई और मुकाबले को 21 रन से गंवा दिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार, 24 जून को मुकाबला खेला जायेगा।