'बांग्लादेश और पाकिस्तान से 100 गुना बेहतर',अफगानिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत को लेकर सोशल मीडिया पर आईं जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया (Pc: X@DilSeMemes, X@sagarcasm, X@wittybinod
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया (Pc: X@DilSeMemes, X@sagarcasm, X@wittybinod

Fans Reacts on Afghanistan win Against England: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच जारी है। बुधवार को टूर्नामेंट का आठवां मैच लाहौर के गदाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने आखिरी ओवर में 8 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इस हार के साथ इंग्लैंड का चैंपियंस ट्रॉफी से सफर खत्म हो गया है। वहीं, अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच चुकी है।

Ad

मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था। पहले खेलते हुए अफगानिस्तान ने इब्राहिम जादरान (177) की जबरदस्त शतकीय पारी की मदद से पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 325 र बनाए थे। जवाबी पारी में इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 317 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान टीम के जबरदस्त प्रदर्शन की काफी तारीफ हो रही है।

अफगानिस्तान की जीत को लेकर आए रिएक्शंस पर एक नजर

Ad

(जब फिटनेस और टीम भावना की बात आती है तो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पाकिस्तान और बांग्लादेश क्रिकेट टीमों से 100 गुना बेहतर है।)

Ad

(2,3 साल में अफगानिस्तान क्रिकेट का उदय काफी शानदार रहा है। वे वास्तव में इस सफलता के हकदार हैं।)

Ad

(बधाई हो अफगानिस्तान।)

Ad

(अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए यह बहुत ही शानदार दिन था। वे इस पल के हकदार थे। अफगानिस्तान ने बेहतर प्रदर्शन किया।)

Ad
Ad
Ad

(अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी को जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया।)

Ad

(केवल भारत और अफगानिस्तान ही क्रिकेट में एशिया को गौरवान्वित कर रहे हैं।)

Ad
Ad
Ad

(अफगानिस्तान किसी भी दिन पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, श्रीलंका को हरा सकता है और ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड को भी हरा सकता है।)

Ad

(अविश्वसनीय दृश्य अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर कर दिया)

गौरतलब हो कि ग्रुप बी से अब सेमीफाइनल में जगह बनाने की रेस में तीन टीमें बाकी बची हैं। इसमें अफगानिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का नाम शामिल है। अफगानिस्तान की टीम टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी, जो कि 28 फरवरी को लाहौर में ही खेला जाएगा। आगामी मैच को जीतते ही अफगान टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। इंग्लैंड को हराकर अब उसके हौसले बुलंद हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications