Ibrahim Zadran Brilliant Century : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 325 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 326 रन बनाने होंगे। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जादरान ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी शानदार शतकीय पारी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया। वो चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले अफगानिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वो उन बल्लेबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिन्होंने, भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अब पाकिस्तान में भी शतक लगाने का कारनामा कर दिखाया है।
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। मात्र 37 रन तक ही उनके 3 विकेट गिर गए। जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के लिए जबरदस्त ओपनिंग स्पेल डाला और इसी वजह से अफगानिस्तान की टीम काफी ज्यादा दबाव में आ गई।
इब्राहिम जादरान ने Champions Trophy इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली
हालांकि इसके बाद इब्राहिम जादरान ने अकेले दम पर अफगानिस्तान को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया। रहमानुल्लाह गुरबाज इस मुकाबले में सिर्फ 6 ही रन बना सके। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और रहमत शाह भी सिर्फ 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इब्राहिम जादरान एक छोर पर टिके रहे और काफी धमाकेदार पारी खेली। उनकी धुआंधार पारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जोफ्रा आर्चर के एक ही ओवर में 20 रन जड़ दिए।
इब्राहिम वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी इवेंट में सबसे बड़े स्कोर का भी रिकॉर्ड बनाया। जादरान ने इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे बड़ी पारी भी खेली। उन्होंने इंग्लैंड के बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जादरान ने 146 गेंद पर 12 चौके और 6 छक्के की मदद से 177 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
अफगानिस्तान के लिए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। शाहिदी ने 40 और ओमरजई ने 31 गेंद पर ताबड़तोड़ 41 रन बनाए। इसके बाद आखिर में मोहम्मद नबी और इब्राहिम जादरान के बीच काफी तेज साझेदारी हुई। मोहम्मद नबी ने भी आखिर में आकर काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 24 गेंद पर 40 रन बनाए।