अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच श्रीलंका में वनडे सीरीज खेली जी ही है। इस सीरीज का पहला मैच मंगलवार, 22 अगस्त को खेला गया, जिसे पाकिस्तान ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन 47.1 ओवर में सिर्फ 201 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस स्कोर का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बेहद निराशाजनक रही और उनकी पूरी टीम 19.2 ओवर में ही सिर्फ 59 रन बनाकर सिमट गई।
हारिस रउफ ने की घातक गेंदबाजी
पाकिस्तान की जीत में तेज गेंदबाज हारिस रउफ की भूमिका अहम रही, जिन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से अफगानी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया। रउफ ने 6.2 ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये। अपने स्पेल में उन्होंने दो ओवर मेडन भी डाले। उन्हें शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर हारिस रउफ ने कहा,
"मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। मैंने इस पिच की कंडीशन का उपयोग कर इससे ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाने की कोशिश की। यह एक कम स्कोर वाला मैच था, लेकिन एक गेंदबाजी यूनिट के नाते हमें खुद पर यकीन था। और फिर यह विकेट हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने वाली थी, तो मैंने ऐसा करके विकेट चटकाए। उन्होंने (शाहीन) काफी अच्छी शुरुआत की, और उससे मुझे गेंदबाजी में आने से पहले काफी आत्मविश्वास मिला। जब मैं गेंदबाजी कर रहा था, तो मेरा फोकस गति पर नहीं बल्कि इस चीज पर था कि मेरी गेंद वहीं टप्पा खाए, जहां मैं उसे टप्पा खिलाना चाहता हूं।"
इस मैच में पाकिस्तान की ओर से हारिस रउफ के अलावा शाहीन अफरीदी ने दो, नसीम शाह और शादाब खान को भी एक-एक विकेट मिला। पाकिस्तान ने जिस तरह से पहले मुकाबले में गेंदबाजी की है, उसको देकर कहा जा सकता है कि आगामी मैचों में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मामला आसान नहीं रहने वाला है। 3 मैचों की सीरीज का अगला मुकाबला 24 अगस्त को खेला जायेगा।