AFG vs PAK : पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के मुंह से छीन ली जीत, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बताया अपना प्लान

शादाब खान ने अपनी टीम के लिए बेदह अहम पारी खेली
शादाब खान ने अपनी टीम के लिए बेदह अहम पारी खेली

अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच में इस वक्त श्रीलंका में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच बीते गुरुवार यानी 24 अगस्त को खेला गया। इस बेहद रोमांचक मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को सिर्फ एक गेंद शेष रहते मात्र एक विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने 151 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकिस्तान के शादाब खान (Shadab Khan) को दिया गया।

शादाब खान को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

शादाब खान ने पाकिस्तान की सारी उम्मीदें खत्म होने के बाद 35 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया और अफगानिस्तान के मुंह से जीत छीन ली। शादाब की 137.14 की स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में तीन चौके और एक छक्का शामिल रहा। आखिरी ओवर में गेंदबाज ने उन्हें नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट (मांकड़) कर दिया। हालाँकि उनकी पारी पाकिस्तान के लिए बेहद अहम रही और इसी वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब उन्हें दिया गया।

अवार्ड पाने के बाद शादाब ने कहा,

"जब आप एक वरिष्ठ खिलाड़ी होते हैं, तो आप कई बार इन परिस्थितियों से गुजरते हैं, कभी आप असफल होते हैं, कभी आप सफल होते हैं। इसलिए, मैं खुद को जितना हो सके चिंता मुक्त रखने की कोशिश करता हूं। उनके (अफगानिस्तान) पास अच्छे स्पिनर हैं, इसलिए मैं तेज गेंदबाजी पर दबाव बनाना चाहता था। यहां की बाउंड्री बड़ी थी, तो मेरा प्लान डबल्स लेने का था। वर्ल्ड कप में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ उस शॉट के बाद हम मैच हार गए थे, और मैं खुद को दोष दे रहा था। मैंने तभी से सोचा था कि वैसे शॉट्स अब नहीं खेलूंगा।"

इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने अब 2-0 से बढ़त भी बना ली है और सीरीज पर कब्ज़ा जमा लिया है। इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 26 अगस्त को खेला जाएगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now