Emerging Asia Cup 2024 Final Match Report: इमर्जिंग एशिया कप 2024 का फाइनल मुकाबला अफगानिस्तान की ए और श्रीलंका ए टीम के बीच खेला गया। जिसे अफगानिस्तान की टीम ने आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। इस तरह अफगानी टीम टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल हुई है। इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। जवाबी पारी में अफगानिस्तान की टीम ने इस टारगेट को 19वें ओवरों में महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
सहान अराचिगे ने खेली शानदार पारी
मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए श्रीलंका टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही श्रीलंकाई टीम पर दबदबा बना लिया। महज 15 के स्कोर तक श्रीलंका के चार प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। पहले चारों बल्लेबाजों में से कोई भी दहाई के आंकड़े को पार नहीं कर पाया था। यशोदा लंका (1), लाहिरू उदारा (5), नुवानिदु फर्नांडो (4), अहान विक्रमसिंघे (4) सभी ने निराश किया। इसके बाद पवन रथनायके और सहान अराचिगे ने मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 50 रन की अहम साझेदारी निभाई। पवन 20 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, सहान अराचिगे ने नाबाद 64 रन बनाए, जबकि निमेश विमुक्ति ने 23 रन का योगदान दिया। इस तरह श्रीलंका ने पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए। अफगान टीम की ओर से बिलाल सामी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन
टारगेट का पीछा करते हुए अफगानिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहली ही गेंद पर उसका पहला विकेट गिर गया था। जुबैद अकबरी गोल्डन डक का शिकार हुए। लेकिन इसके बाद अफगान टीम ने संभलकर बल्लेबाजी की। कप्तान दरवेश रसूली 24 रन बनाकर आउट हुए, जबकि करीम जनत 33 रन बनाने में सफल रहे। सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान को टारगेट चेज करने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक 16 रन पर नाबाद रहे। सहान अराचिगे ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट लिया।