Afghanistan-A Won T20 Emerging Asia Cup: विश्व क्रिकेट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का बोलबाला देखने को मिलने लगा है, जहां अफगान सीनियर टीम से लेकर उनकी ए टीम भी धमाल मचा रही है। इसी बीच ओमान में खेले गए एसीसी इमर्जिंग टी20 एशिया कप के खिताब को अफगानिस्तान-ए ने जीतकर इतिहास रच दिया है। रविवार को श्रीलंका-ए से खेले गए फाइनल मैच में इस टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए पहली बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया।
अफगानिस्तान-ए की टीम की जीत से सीनियर टीम के खिलाड़ियों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। अफगानिस्तान सीनियर टीम के खिलाड़ी एक होटल में मैच देख रहे थे और जैसे ही अफगान-ए ने जीत हासिल की, यहां सीनियर खिलाड़ी खुशी से झूम उठे, जहां राशिद खान से लेकर कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी, नूर अहमद के साथ ही अजमतुल्लाह ओमरजई जैसे तमाम बड़े खिलाड़ी मौजूद थे।
अफगानिस्तान-ए की जीत पर खुशी से झूमे सीनियर टीम के खिलाड़ी
अफगानिस्तान-ए की जीत से इन खिलाड़ियों में जबरदस्त खुशी झलक रही थी, जिसमें सीनियर टीम के हेड कोच जोनाथन ट्रोट भी मौजूद थे। सभी खिलाड़ी एक-दूसरे को मुबारकबाद देने लगे। इस वीडियो को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ये वीडियो अब पूरी तरह से वायरल हो गया है और इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
अफगानिस्तान क्रिकेट ने पहली बार जीता एशिया कप टूर्नामेंट
अफगानिस्तान-ए की इस जीत ने दिखा दिया है कि अब क्रिकेट जगत में ये टीम भी अपना वर्चस्व दिखाने की राह पर है। जहां इस टीम को अब कोई भी कम नहीं आंक सकता है। सीनियर से लेकर अफगानिस्तान-ए और अंडर-19 टीम का जलवा पिछले कुछ सालों में देखा गया है। जो अफगानिस्तान क्रिकेट के लिए अच्छा संकेत हैं। इस साल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सीनियर टीम ने भी सेमीफाइनल तक कदम रखा था और इस देश की क्रिकेट टीम के केबिनेट में पहली बार एशिया कप की ट्रॉफी सज चुकी है।
आपको बता दें कि फाइनल मैच से पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान-ए ने भारत-ए को 20 रन से हराया था। वहीं अब श्रीलंका-ए को फाइनल मैच में मात दी। खिताबी जंग की बात करें तो इस मैच में श्रीलंका-ए की टीम ने 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए, जवाब में अफगानिस्तान-ए ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।