अफगानिस्तान को ओमान ने चौंकाया, वनडे सीरीज हारने के बाद T20I में 4-1 से किया सफाया 

अफगानिस्तान की टीम टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाई (Photo Courtesy :ACB)
अफगानिस्तान की टीम टी20 सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाई (Photo Courtesy :ACB)

अफगानिस्तान ने ओमान के दौरे पर (Afghanistan A vs Oman) मेजबान टीम के खिलाफ 12 से 23 अक्टूबर तक 2 वनडे और 5 टी20 मैचों की अनाधिकारिक सीरीज खेली। वनडे सीरीज में अफगानिस्तान को 2-0 से जीत मिली लेकिन टी20 सीरीज में ओमान ने जबरदस्त खेल दिखाया और 4-1 से सीरीज अपने नाम की। ये सभी मुकाबले ओमान के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए।

आइये नजर डालते खेले गए मुकाबलों के हाल पर :

वनडे सीरीज

12 अक्टूबर को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान को 28 रनों से जीत हासिल हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 223 रन बनाये, जवाब में ओमान की टीम 47.5 ओवर में 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

दूसरा वनडे मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला गया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल मलिक (128 गेंद 117) के शतक की मदद से 50 ओवर में 272/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान पूरे ओवर खेले बिना ही 257 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई और 15 रनों से मुकाबला गंवा दिया।

टी20 सीरीज

पहला मुकाबला 17 अक्टूबर को हुआ जिसमें ओमान ने 48 गेंदें शेष रहते हुए 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 112/9 का स्कोर खड़ा किया। 113 रनों के लक्ष्य के जवाब में ओमान ने जबरदस्त खेल दिखाया और 12 ओवर में ही 113/1 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। ओमान के आकिब इलियास (35 गेंद 65* और 3/21) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

18 अक्टूबर को दूसरा टी20 हुआ, पहले खेलते हुए ओमान ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 152 रन बनाये, जिसके जवाब में अफगानिस्तान 145/7 का ही स्कोर बना पाई। ओमान के कलीमुल्लाह को 25 रन देकर दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

20 अक्टूबर को हुए तीसरे टी20 मुकाबले में ओमान ने 15 रनों से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने आकिब इलियास के 84 रनों की बदौलत 20 ओवर में 171/7 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान पूरे ओवर खेलकर 156/7 के स्कोर तक ही पहुँच पाई।

ओमान ने 21 अक्टूबर को खेले गए चौथे मुकाबले में 5 विकेट से जीत दर्ज की। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 129/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ओमान ने 19.4 ओवर में पांच विकेट खोकर 130 रन बनाये और मुकाबला अपने नाम किया।

23 अक्टूबर को सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला खेला गया जिसे अफगानिस्तान ने 5 विकेट से जीता और क्लीन स्वीप की हार को टालने में कामयाबी पाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 119/7 का स्कोर बनाया, जिसे अफगानिस्तान ने तीन गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now