SL vs AFG: श्रीलंका के खिलाफ T20I सीरीज से अफगानिस्तान के दो प्रमुख खिलाड़ी बाहर, टीम की हुई घोषणा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: Twitter)
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Photo Courtesy: Twitter)

17 फरवरी से श्रीलंका दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की T20I सीरीज (SL vs AFG) के लिए सोमवार को अफगानिस्तान की चयन समिति ने 16 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा कर दी। टीम की कमान एक बार फिर इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) को सौंपी गई है, क्योंकि नियमित कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) अपनी पीठ की सर्जरी से अभी पूरी तरह रिकवर नहीं हुए हैं और वह इस सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे। इससे पहले राशिद यूएई और भारत के खिलाफ खेली गई T20I सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।

राशिद खान के अलावा अफगानिस्तान को अपने मिस्ट्री स्पिनर मुजीब उर रहमान की भी कमी खलेगी, जो दौरे पर खेली जा रही वनडे सीरीज की शुरुआत के पहले ही ट्रेनिंग सत्र के दौरान हाथ में मोच आने के कारण बाहर हो गए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सलीम भी अपनी हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबर रहे हैं, जिसकी वजह से वह भी आगामी T20I सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। सलीम की जगह वफादार मोमंद को रिप्लेसमेंट के रूप में मौका मिला है, जिन्होंने अभी तक सिर्फ एक T20I खेला है।

अफगानिस्तान ने पिछले महीने T20I सीरीज में भारत का सामना करने वाली टीम में चार बदलाव किए। मुजीब और सलीम चोटिल हो गए हैं, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज इकराम अलिखिल और टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रहमत शाह को ड्रॉप कर दिया गया है।

मुख्य चयनकर्ता अहमद शाह सुलेमानखिल ने स्क्वाड को लेकर कहा, "आगामी T20 वर्ल्ड कप पर हमारी कड़ी नजर है, जिसके लिए हम जूनियर और सीनियर दोनों खिलाड़ियों का एक बहुत अच्छा मिश्रण तैयार करना चाहते हैं। मार्च में आयरलैंड के खिलाफ तीन T20I मैचों के साथ-साथ यह सीरीज हमारे लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ का परीक्षण करने और मेगा इवेंट के लिए एक अच्छी टीम को अंतिम रूप देने का एक अच्छा अवसर है।"

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए अफगानिस्तान का T20I स्क्वाड

इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक रहीमी (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नैब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, वफ़ादार मोमंद और क़ैस अहमद

Quick Links

App download animated image Get the free App now