अफगानिस्तान ने चौंकाते हुए दूसरे टी20 में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया

अफगानिस्तान ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया
अफगानिस्तान ने गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया

अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को दूसरे टी20 मुकाबले में 8 विकेट से हराते हुए दो मैचों की सीरीज बराबरी पर समाप्त की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 115 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान ने अठारहवें ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। मुनीम शहरयार 4 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पवेलियन चले गए। लिटन दास भी रन बनाने में असफल रहे और 13 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। इस तरह एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते रहे। मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 30 रनों की पारी खेली। उनके अलावा महमुदुल्लाह ने 21 रनों की पारी खेली। अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे और बांग्लादेश का स्कोर 9 विकेट पर 115 रन तक पहुंचा। अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारुकी और अजमतुल्लाह ने 3-3 विकेट हासिल किये। राशिद खान को 1 विकेट मिला।

जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज महज 3 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर चलते बने। यहाँ से हजरतुल्लाह जजई और उस्मान गनी ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया और तेज बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। गनी 47 रन बनाकर आउट हो गए। हजरतुल्लाह जजई ने 45 गेंद में नाबाद 59 रन की पारी खेली। इस तरह अफगानिस्तान ने अठारहवें ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही दो मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हो गई। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन और महमुदुल्लाह को 1-1 विकेट मिला। अजमतुल्लाह ओमरजई को प्लेयर ऑफ़ द मैच और फजलहक फारुकी को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 115/9

अफगानिस्तान: 121/2

Quick Links

Edited by निरंजन