अफगानिस्तान ने किया बड़ा धमाका, तीसरे वनडे में बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराया

अफगानिस्तान ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया
अफगानिस्तान ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन किया

अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh) को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय मुकाबले में 7 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। हालांकि सीरीज में बांग्लादेश ने 2-1 से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 46.5 ओवर में 192 रन बनाकर आउट हो गई। जवाब में खेलते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 41वें ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने सबसे पहले तमीम इकबाल (11) का विकेट गंवाया। इसके बाद लिटन दास और शाकिब अल हसन ने अर्धशतकीय भागीदारी की। इस बीच शाकिब 30 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से कुछ विकेट गिरे लेकिन लिटन दास अर्धशतक के बाद जमे रहे। वह शतक के करीब जाकर 86 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। महमुदुल्लाह ने क्रीज पर खड़े होकर रन बनाने का प्रयास किया लेकिन अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला। वह 29 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम 192 रन के मामूली स्कोर पर आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने 3 और मोहम्मद नबी ने 2 विकेट हासिल किये।

जवाबी पारी में खेलते हुए अफगानिस्तान ने बेहतरीन शुरुआत की। पहले विकेट के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और रियाज हसन ने मिलकर 79 रन जोड़े। इस बीच हसन 35 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। उनके बाद रहमत शाह ने भी धाकड़ बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए गुरबाज के साथ मिलकर शतकीय भागीदारी की। शाह 47 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन गुरबाज अर्धशतक पूरा कर क्रीज पर बने रहे। वह अपना तीसरा वनडे शतक पूरा करने म सफल रहे और अफगानिस्तान के लिए नाबाद 106 रन बनाए। अफगानिस्तान ने 41वें ओवर में 3 विकेट पर 193 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर

बांग्लादेश: 192/10

अफगानिस्तान: 193/3

Quick Links