Afghanistan Cricket Team Brilliant Record : अफगानिस्तान में हालात चाहे जैसे रहे हों लेकिन उनकी क्रिकेट टीम लगातार सफलता के नए आयाम स्थापित करती जा रही है। अफगानिस्तान ने यूएई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर सबको चौंका दिया। इस तरह अफगानिस्तान अब भारत के अलावा सभी फुट टाइम मेंबर देशों के खिलाफ जीत हासिल कर चुकी है। सिर्फ इंडिया को ही अफगानिस्तान नहीं हरा पाई है, बाकी हर किसी को अफगानिस्तान की टीम शिकस्त दे चुकी है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को यूएई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 33.3 ओवर में सिर्फ 106 रन पर ही सिमट गई। जवाब में अफगानिस्तान ने इस टार्गेट को 26 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत है।
अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई थी जगह
अगर हम अफगानिस्तान टीम की बात करें तो वनडे वर्ल्ड कप से ही उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान पाकिस्तान को हरा दिया था। उस दौरान प्वॉइंट्स टेबल में वो छठे पायदान पर रहे थे। अफगानिस्तान जैसे देश के लिए यह अपने आप में काफी बड़ी बात थी। इसके बाद जब टी20 वर्ल्ड कप 2024 आया तो इस बार टीम ने इतिहास रच दिया। अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में जगह बना ली और पहली बार वो किसी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे। उन्होंने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान हराया और साबित किया कि उनकी जीत महज तुक्का भर नहीं है।
अफगानिस्तान का प्रदर्शन पाकिस्तान और श्रीलंका से रहा है बेहतर
इसी वजह से अब यह चर्चा शुरु हो गई है कि क्या अफगानिस्तान अब एशिया की सेकेंड बेस्ट टीम बन गई है? भारत के बाद अब क्या उनका ही नंबर आता है? पिछले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट का स्तर काफी नीचे चला गया है। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में यूएसए जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा था। यही हाल श्रीलंका टीम का भी है। श्रीलंकाई टीम अब काफी खराब खेल दिखा रही है। जबकि पिछले एक साल में अफगानिस्तान के स्तर में काफी सुधार हुआ है।