Afghanistan Board Statement On Noida Stadium : अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नोएडा स्टेडियम को लेकर एक स्टेटमेंट जारी किया है। नोएडा में दो दिन का खेल नहीं हो पाया और इसके बाद अफगानिस्तान बोर्ड ने एक लंबा-चौड़ा स्टेटमेंट जारी किया है। इस बयान में उन्होंने बताया कि क्यों बोर्ड ने नोएडा में ही खेलने का फैसला किया था, जबकि उनके पास पहले से ही तीन ऑप्शन उपलब्ध थे। बोर्ड ने इसके अलावा बीसीसीआई को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है।
अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में 9 सितंबर से एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाना था। हालांकि बारिश की वजह से हुई बदइंतजामी की वजह से अभी तक मैच शुरु नहीं हो पाया है। दो दिन बीत चुके हैं लेकिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी है। अब इस मैच के रद्द होने का भी खतरा मंडरा रहा है। नोएडा में बुधवार और गुरुवार को भी बारिश का अनुमान है, ऐसे में खेल का होना मुश्किल होगा। स्टेडियम को सुखाने के लिए पंखे का प्रयोग किया गया। साथ में यह भी खबर आई कि टेंट से पिच को ढका गया था। इसी वजह से मैदान इतना गीला हो गया। इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी बातें हुईं।
हमारे पास केवल नोएडा का ही ऑप्शन बचा था - ACB
अब अफगानिस्तान बोर्ड ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। उनकी तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा,
भारत में हमारे पास लखनऊ, देहरादून और ग्रेटर नोएडा के रूप में तीन स्टेडियम थे। दुर्भाग्य से बीसीसीआई के डोमेस्टिक मैचों की वजह से बाकी दो स्टेडियम उपलब्ध नहीं थे। यूएई में बहुत ज्यादा गर्मी पड़ रही थी, इसलिए हम वहां मैच नहीं करा सकते थे। इसी वजह से हमने ग्रेटर नोएडा में खेलने का फैसला किया। भारत में इस वक्त मॉनसून सीजन है और लगातार बारिश से भारत का डोमेस्टिक क्रिकेट भी प्रभावित हुआ है। हम मौसम पर कंट्रोल नहीं कर सकते हैं और बीसीसीआई ने हमें अतिरिक्त मशीनरी मुहैया करवाई ताकि गेम हो सके। दिल्ली क्रिकेट स्टेडियम के क्यूरेटर्स ने बताया कि पहली बार बारिश की वजह से इतने सारे मैच रद्द हुए हैं। ग्राउंड स्टाफ कड़ी मेहनत कर रहा है और हमें उम्मीद है कि मौसम साफ रहेगा और तीन दिन का मैच होगा।