Afghanistan vs New Zealand, Only Test : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच नोएडा स्टेडियम में होना था लेकिन अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। दो दिन निकल चुके हैं लेकिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी है। नोएडा में भारी बारिश ने यहां के इंतजामों की पोल खोलकर रख दी है। सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे पूरी दुनिया में बीसीसीआई की बदनामी हो रही है।
नोएडा स्टेडियम में दिखी भारी बदइंतजामी
नोएडा में काफी तेज बारिश हुई और इसी वजह से दो दिन का खेल रद्द हो गया है। गीले मैदान को सूखा करने के लिए काफी कोशिश की गई। किराए पर इलेक्ट्रिक पंखे लेकर उससे मैदान सुखाने की कोशिश की गई। इसके अलावा कई जगह पर मैदान को भी खोद दिया गया। हालांकि सारे प्रयास विफल रहे और दूसरे दिन का मैच भी नहीं हो पाया। इसके अलावा एक और तस्वीर वायरल हुई जिसमें देखा गया कि खाना बनाने के लिए वाशरूम के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है।
अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच रद्द होने का मंडराया खतरा
इस मैच को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह था। सारे टिकट इस मुकाबले के सोल्ड हो गए थे लेकिन जिस तरह के इंतजाम किए गए, उससे फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया। अब लोगों के मन में यही सवाल है कि क्या इस मैच में एक भी गेंद नहीं डाली जा सकेगी और यह मुकाबला बिना टॉस हुए ही रद्द हो जाएगा। इसका जवाब यह है कि अगर बरसात हुई तो फिर मैच होना मुश्किल रहेगा। अगर रात और दिन कभी भी बरसात नहीं होती है तो फिर मैच स्टार्ट होने की संभावना है।
नोएडा में 11 और 12 सितंबर को भी बरसात की संभावना है और ऐसे में लगता नहीं है कि इस मुकाबले की शुरूआत हो पाएगी। अगर यह मैच रद्द हुआ तो फिर अफगानिस्तान टीम के लिए बड़ा झटका होगा। वो मात्र इसी मुकाबले के लिए अफगानिस्तान से ट्रैवल करके भारत आए थे। एक बड़ी टीम के खिलाफ उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल रहा था लेकिन बदइंतजामी ने उनके सारे अरमानों पर पानी फेर दिया है। स्टेडियम पर आईसीसी की तरफ से बैन लगने की भी संभावना है।