अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का रोमांचक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के पास सेमीफाइनल में जगह बनाने का सुनहरा अवसर है। यही वजह है कि मैच में कोई भी टीम एक भी गलती करना पसंद नहीं करेगी।
इस दौरान अफगानिस्तान के स्पिनर्स मुजीब उर रहमान, राशिद खान, नूर अहमद और मोहम्मद नबी पर दारोमदार होगा, जो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स को रोकने के लिए जोर लगाएंगे।
मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी से ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स के बारे में पूछा गया कि इस जोड़ी को कैसे संभालेंगे। याद दिला दें कि डेविड वॉर्नर और ट्रैविस हेड शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और मुंबई में इन दोनों से टीम को एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
शाहिदी ने अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताया और विशेषकर मुजीब उर रहमान के बारे में कहा कि उसने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने कहा, 'पावरप्ले में हमारे लिए मुजीब सबसे सफल गेंदबाज रहा है। विशेषकर वो नई गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन मगर हमारे पास विकल्प भी हैं। उनके बिना हमारे पास चार गेंदबाज हैं, जो पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते है, तो हम देखेंगे कि मैच में क्या होगा। हम उसी के मुताबिक अपना फैसला लेने का प्रयास करेंगे।'
अफगानिस्तान के कप्तान ने अपने स्पिन विभाग को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ करार दिया और कहा कि अगर पिच से स्पिनर्स को मदद मिली तो वो खुश हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया है। चेन्नई में भारत के खिलाफ कंगारू टीम 49.3 ओवर में महज 199 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
हश्मतुल्लाह शाहिदी ने कहा, 'यह पिच पर निर्भर करेगा। अगर पिच हमारे स्पिनर्स को रास आई या फिर पिच में स्पिनर्स के लिए थोड़ी भी मदद रही तो मैं बहुत खुश हो जाऊंगा। हां, मैं इसलिए खुश हो जाऊंगा क्योंकि दुनिया जानती है कि हमारा स्पिन विभाग दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। हम किसी भी टीम को संघर्ष करा सकते हैं।'