22 अगस्त यानी बीते मंगलवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच में वनडे सीरीज की शुरुआत हुई। यह सीरीज श्रीलंका में आयोजित की जा रही है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि पहले वनडे मैच में उनकी पूरी टीम मात्र 59 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मैच में अफगानिस्तान को पाकिस्तान ने 142 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।
इस बड़ी हार को झेलने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) ने कहा,
"इस लक्ष्य का पीछा किया जा सकता था। हमारे पास मैच जीतने का एक अच्छा मौका था, लेकिन उनके (पाकिस्तान के) गेंदबाजी ने हमें ऐसा करने नहीं दिया। हमारे बल्लेबाजों के शॉट्स का चयन अच्छा नहीं था, जिससे हम दबाव में आ गए।"
हालाँकि शाहिदी ने अपनी टीम के गेंदबाजों की तारीफ की और कहा,
"मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं, और अब अगले मैच की तरफ देख रहा हूं। हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे। हमें अपने शॉट्स के चयन समझदारी से करना होगा, जो आज हमने अच्छे से नहीं किया।"
बहरहाल, इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, लेकिन अफगानी गेंदबाजों ने उन्हें 47.1 ओवर में सिर्फ 201 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया। अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट मुजीब उर रहमान ने चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद नबी और राशिद खान को दो-दो विकेट मिले, जबकि फ़ज़लहक़ फारूक़ी और रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला।
उसके बाद पाकिस्तान के गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी प्रदर्शन किया। पांच विकेट लेने वाले हारिस रउफ को प्लेयर ऑफ द मैच मिला, जबकि उनके साथी शाहीन अफरीदी को भी दो सफलताएं मिली। नसीम शाह और शादाब खान ने भी एक-एक विकेट लिया। इस तरह से पाकिस्तान ने इस मैच को आसानी से अपने नाम कर लिया। अब इस सीरीज का दूसरा और तीसरा वनडे मैच क्रमश: 24 और 26 अगस्त को खेला जाएगा।