SL vs AFG: श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तानी कप्तान ने बताई कहाँ हुई गलती, पावरप्ले में बल्लेबाजी योजना का भी किया खुलासा

Afghanistan v Sri Lanka - ICC Men
इब्राहिम जादरान ने कहा कि अफगानिस्‍तान ने गेंद और बल्‍ले दोनों से अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया

अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) को सोमवार को श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) के हाथों दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 72 रन की करारी शिकस्‍त सहनी पड़ी। इसी के साथ अफगानिस्‍तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज भी गंवा बैठी।

दांबुला में खेले गए दूसरे मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 187 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्‍तान की टीम 17 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान इब्राहिम जादरान ने स्‍वीकार किया कि उनकी टीम ने गेंद और बल्‍ले दोनों से खराब प्रदर्शन किया।

इब्राहिम जादरान ने दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद कहा, 'टॉस के फैसले से मैं खुश था। हमने 15 ओवर तक अच्‍छा प्रदर्शन किया, लेकिन फिर काफी रन खर्च कर दिए। हमने गेंदबाजी और बल्‍लेबाजी में अपनी योजना का अच्‍छी तरह पालन नहीं किया। पिच बहुत अच्‍छी थी।'

जादरान ने साथ ही कहा कि हमारी योजना पावरप्‍ले का अच्‍छी तरह उपयोग करने की थी, लेकिन हम यहां भी फायदा उठाने से चूक गए। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान ने कहा, 'हमारी कोशिश पावरप्‍ले में अच्‍छी शुरुआत करने की थी। पावरप्‍ले के बाद आप बड़े छक्‍के नहीं जमा सकते हैं। तो हमारी कोशिश ज्‍यादा से ज्‍यादा लाभ उठाने की थी।'

इब्राह‍िम जादरान ने कहा कि पिच में कोई खराबी नहीं थी, लेकिन अगर आप अपनी योजना का अच्‍छी तरह पालन नहीं करेंगे तो आप जीत नहीं सकते हैं। उन्‍होंने कहा, 'हमने जिस पिच पर खेला, उसमें कोई फर्क नहीं था। यह सब दिमाग का खेल है। अगर आप अपनी योजना का सही ढंग से पालन नहीं करेंगे तो आप जीत नहीं सकते हैं।'

याद दिला दें कि अफगानिस्‍तान को श्रीलंका के हाथों पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 रन की करीबी शिकस्‍त सहनी पड़ी थी। अफगानिस्‍तान की टीम दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बेहतर प्रदर्शन नहीं दोहरा सकी और सीरीज में बराबरी करने से चूक गई। अफगानिस्‍तान और श्रीलंका के बीच तीसरा व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच बुधवार को दांबुला में ही खेला जाएगा। अफगानिस्‍तान की कोशिश अपनी साख बचाने की होगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now