पाकिस्तान को टी20 सीरीज में हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान ने जीती सीरीज (Photo Credit - ACB Media)
राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान ने जीती सीरीज (Photo Credit - ACB Media)

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराने के बाद अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस मौके पर टीम का हिस्सा होना काफी शानदार है। हालांकि राशिद खान का ये भी कहना है कि अफगानिस्तान ने भले ही सीरीज जीत ली है लेकिन अभी भी टीम में काफी सुधार की जरूरत है।

शारजाह में खेली गयी तीन मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में अफगानिस्तान को पाकिस्तान के खिलाफ 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 182/7 का स्कोर बनाया, जवाब में अफगानिस्तान की टीम 18.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन ही बना पाई और मुकाबला हार गई। अंतिम मुकाबले में हार के बावजूद अफगानिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

वर्ल्ड कप से पहले ये एक अच्छी तैयारी है - राशिद खान

राशिद खान ने अपनी टीम की एक तरफ जहां तारीफ की तो वहीं दूसरी तरफ टीम की खामियां भी गिनाईं। मैच के बाद बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

इस टीम का हिस्सा होने का ये एक खास मौका है। सबने काफी अच्छा सहयोग दिया। हमने सीरीज जीत ली लेकिन कई सारे एरिया हैं जहां पर सुधार की जरूरत है। हमारे लिए ये एक बड़ी सीख है। दबाव में हमने काफी बेहतरीन खेल दिखाया। पहले हम दबाव में बिखर जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। हालांकि भविष्य में हमें कई सारी चीजों पर काम करना होगा। पहले दो मुकाबलों की अपेक्षा इस मैच की विकेट ज्यादा अच्छी थी। मेरे हिसाब से इस विकेट पर 10 के रन रेट से रन बनाए जा सकते थे। वर्ल्ड कप से पहले इस तरह की सीरीज हमारे लिए अच्छी तैयारी है। हर एक गेम से हम कुछ ना कुछ सीख रहे हैं और यंगस्टर्स के अंदर काफी सुधार हो रहा है।

Quick Links