‘हमारा बेस्ट आना अभी बाकी...,' PNG के खिलाफ जीत के बाद अफगानिस्तान के कोच ने सभी टीमों को दी चेतावनी

अफगानिस्तान का प्रदर्शन रहा है शानदार
अफगानिस्तान का प्रदर्शन रहा है शानदार

Afghanistan in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 29वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने शानदार खेल दिखाते हुए पापुआ न्यू गिनी को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। ग्रुप स्टेज में यह अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) की लगातार तीसरी जीत है। पीएनजी पर जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने वर्ल्ड कप के सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है। ग्रुप स्टेज में अभी तक अफगानिस्तान का प्रदर्शन काफी जबरदस्त रहा है। इसी बीच अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अपने बयान से सभी टीमों को सावधान किया है। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का अभी बेस्ट आना बाकी है।

'हमारा बेस्ट आना अभी बाकी...'

पापूआ न्यू गिनी के खिलाफ मिली जीत के बाद जोनाथन ट्रॉट ने अफगानिस्तान टीम को लेकर बात करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘मेरा मानना है कि हम बहुत टैलेंटेड हैं और जब हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलते हैं तो हम किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं। हमने यह देखा है। मेरे अनुसार हमने अभी भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल नहीं खेला है और अभी भी कुछ चीजें हैं जिनपर हमें काम करने की जरूरत है। हम अगले कुछ दिनों में उन सभी चीजों पर काम करेंगे ताकि हम खुद को प्रमुख टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने का सर्वश्रेष्ठ मौका दे सकें।’

जोनाथन ट्रॉट ने अफगानिस्तान के आने वाले मुकाबलों को लेकर कहा,‘हमारे पास अभी भी एक मैच बचा है। ग्रुप का यह मैच मजबूत वेस्टइंडीज के खिलाफ है। जिन्होंने कल रात न्यूजीलैंड के खिलाफ अविश्वसनीय जीत दर्ज की थी। आज का मुकाबला जीतना और सुपर 8 में पहुंचना अच्छा है। वर्ल्ड कप में आना और तीन मैच जीतना एक अच्छा एहसास है लेकिन यह वास्तविकता है कि हमने अभी तक कुछ भी नहीं जीता है। अभी हमारे कुछ महत्वपूर्ण मुकाबले आने वाले हैं। जिनमें हमें अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट की बातों से साफ है कि टीम टी20 वर्ल्ड कप में आने वाले किसी भी तरह की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार है। अफगानिस्तान ने अब तक बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में टीम अपने इस प्रदर्शन को आने वाले मैचों में भी बरकरार रखना चाहेगी। सुपर 8 में भारत को अफगानिस्तान के साथ एक ग्रुप में रहना पड़ सकता है और मुकाबला करना पड़ सकता है। ऐसे में टीम इंडिया को भी सावधान रहना होगा।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
App download animated image Get the free App now