टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानी गेंदबाजों का दबदबा, जबरदस्त आंकड़ें दे रहे हैं गवाही; विरोधी टीम परेशान

अफगानी गेंदबाजों का टूर्नामेंट में रहा है जलवा
अफगानी गेंदबाजों का टूर्नामेंट में रहा है जलवा

AFG vs PNG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान की टीम (Afghanistan Cricket Team) आज पापुआ न्यू गिनी को मात देते हुए सुपर-8 में अपना स्थान पक्का कर लिया। पापूआ न्यू गिनी के खिलाफ अफगानी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और एकतरफा 7 विकेट से जीत दर्ज की। मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पीएनजी की टीम को महज 95 रन पर समेट दिया और लक्ष्य को 15.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। पीएनजी को 100 रनों के अंदर समेटने के बाद एक खास आंकड़ा सामने आया है जो किसी भी विरोधी टीम को को परेशान कर सकता है।

अफगानी गेंदबाजों के सामने 100 रन नहीं बना पाई है विरोधी टीम

अफगानिस्तान ने अब तक टी20 वर्ल्ड कप में तीन मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एकतरफा जीत हासिल की है। अफगानी टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। उन्होंने अब तक खेले तीनों मुकाबलों में विरोधी टीम को 100 रन के अंदर आलआउट किया है। उनका यह गेंदबाजी आक्रमण बताता है कि टूर्नामेंट में किसी भी टीम के लिए वह कितनी बड़ी परेशानी खड़ी कर सकते हैं।

अफगानिस्तान ने पहला मुकाबला युगांडा से खेला था। मुकाबले में अफगानी गेंदबाजों ने युगांडा की टीम को महज 58 रनों पर समेट दिया था। युगांडा को इतने सस्ते में समेटकर अफगानिस्तान ने जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया था।

टूर्नामेंट में अफगानी टीम का दूसरा मुकाबला मजबूत न्यूजीलैंड से हुआ। सभी का मानना था कि मैच में कीवी टीम का पलड़ा भारी है। हालांकि अफगानी गेंदबाज अलग लय नजर आए थे और उन्होंने न्यूजीलैंड की पूरी टीम को महज 75 रन पर आलआउट कर दिया। अफगानी गेंदबाजों का करिश्मा देख हर कोई दंग रह गया था।

अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में आज अपना तीसरा मुकाबला खेला। पापूआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने पापूआ न्यू गिनी को 95 रनों पर समेट दिया। अफगानिस्तान ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। अब तक कोई भी टीम अफगानिस्तान के गेंदबाजों के सामने 100 रन के आंकड़ें तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में सुपर 8 में अफगानी गेंदबाज विरोधी टीम के बल्लेबाजों का अच्छा टेस्ट लेते हुए नजर आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications