Ajay Jadeja on Afghanistan-Pakistan Rivalry : अफगानिस्तान-पाकिस्तान के बीच की राइवलरी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप 2023 के दौरान जब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराया था तो उस वक्त अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम का माहौल कैसा था। अजय जडेजा के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाड़ी इतने खुश थे कि वो बिना पिए ही झूम रहे थे। जडेजा के मुताबिक अफगानिस्तान-पाकिस्तान के सामने इंडिया-पाकिस्तान की राइवलरी अब कुछ भी नहीं है।
दरअसल वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को हराकर सबको चौंका दिया था। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। जवाब में अफगानिस्तान की टीम ने सिर्फ 2 विकेट खोकर इस टार्गेट को आसानी से हासिल कर लिया था। इस हार की वजह से पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा था और वो सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाए थे।
"अफगानिस्तान-पाकिस्तान की राइवलरी ज्यादा तगड़ी है"
वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अजय जडेजा अफगानिस्तान के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे और टीम की सफलता का काफी श्रेय उन्हें दिया गया था। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ से बातचीत के दौरान अजय जडेजा ने अफगानिस्तान-पाकिस्तान राइवलरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
भारतीय टीम जब पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करती है तो मैंने उस ड्रेसिंग रूम का माहौल भी देखा है। हालांकि जो मैंने अफगानिस्तान के ड्रेसिंग रूम में उस दिन देखा वो काफी अलग था। अफगानिस्तान की टीम में सारे नमाजी लड़के हैं। सारे खिलाड़ी बहुत अनुशासन में रहते हैं। हमारे यहां जैसे सड़क पर लोग पीते हैं और नशे में धुत रहते हैं, आपके यहां तो ऐसा नहीं होता है। विदेशों में भी ऐसा होता है। मैंने उस दिन बिन पिए शराबी देखे। जितने लोगों ने मुझसे पूछा कि कैसा लगा? मैंने कहा कि इंडिया-पाकिस्तान की राइवलरी अगर 10 है तो फिर अफगानिस्तान-पाकिस्तान को 100 कर दीजिए। सब लोग मेरी बात सुनकर हैरान होते हैं कि क्या इंडिया-पाकिस्तान से ज्यादा तगड़ी राइवलरी अफगानिस्तान-पाकिस्तान की हो गई है। हालांकि मैंने ये चीज देखी है और इसी वजह से ऐसा बोल रहा हूं।