Rashid Khan set to play test series during Zimbabwe tour: अफगानिस्तान को दिसंबर-जनवरी में जिम्बाब्वे का दौरा करना है, जहां दोनों टीम के बीच 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मुकाबले भी होने हैं। इन मुकाबलों के लिए अफगानिस्तान के स्क्वाड का ऐलान अभी नहीं हुआ है लेकिन इस बात की घोषणा हो गई है कि राशिद खान जिम्बाब्वे सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे। राशिद ने अपना आखिरी टेस्ट साल 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला था। इसके बाद से वह इस फॉर्मेट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए हैं। वहीं कुछ महीने पहले इस लेग स्पिनर ने अपनी इंजरी को ध्यान में रखते हुए टेस्ट से ब्रेक भी ले लिया था।
राशिद खान का नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट के लिए प्रारंभिक स्क्वाड में नहीं शामिल किया गया था। तभी चर्चा शुरू हो गई थी कि उनको ना चुने जाने के पीछे क्या कारण है। बाद में उनके ब्रेक की बात सामने आई थी। इसी वजह से उन्होंने न्यूजीलैंड के साथ-साथ यूएई में खेले गए आयरलैंड के खिलाफ भी एकमात्र टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि, अब राशिद रेड बॉल क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं और इससे अफगानिस्तान को काफी मजबूती मिलेगी।
नसीब खान ने जताया राशिद खान की वापसी का भरोसा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने मंगलवार को क्रिकबज से राशिद खान की वापसी की पुष्टि की। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा,
"हमें यकीन है कि राशिद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हमारे लिए खेलेंगे, उनकी (राशिद) पीठ की सर्जरी के कारण लंबे समय तक रिकवरी हुई थी और हम चाहते थे कि टेस्ट क्रिकेट खेलने का भार लेने से पहले वह पूरी तरह से ठीक हो जाएं। अब वह ठीक दिख रहे हैं और टेस्ट क्रिकेट में हमारे लिए खेलने के लिए तैयार हैं।"
बता दें कि जिम्बाब्वे 28 साल बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट की मेजबानी करेगा, जबकि पहली बार नए साल पर भी टेस्ट मुकाबला खेलेगा। अफगानिस्तान को जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करनी है, जिसके मुकाबले 9 से 12 दिसंबर के बीच हरारे में खेले जाएंगे। इसी वेन्यू पर 15 से 19 दिसंबर के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी, जबकि दोनों टेस्ट बुलवायो में होंगे। पहला टेस्ट 26 से 30 दिसंबर और दूसरा 2 से 6 जनवरी के बीच होना है।