Shimron Hetmyer back in ODI team: वेस्टइंडीज को अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी करनी है, जहां दोनों टीम के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज की शुरुआत 31 अक्टूबर से होनी है और इसके अंतर्गत तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इन मुकाबलों के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर की वापसी हुई है। हेटमायर को पिछले साल दिसंबर में ही इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में खेलने का मौका मिला और फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। हेटमायर को एलिक एथानाजे की जगह स्क्वाड में मौका मिला है। वहीं, कप्तानी की जिम्मेदारी शाई होप ही संभालेंगे।
वेस्टइंडीज के लिए वनडे टीम में एलिक एथानाजे ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे थे लेकिन श्रीलंका दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के तीसरे मैच में उन्हें एविन लुईस ने रिप्लेस किया और एक धुआंधार शतक जड़ दिया। इसी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भी मौका मिला है, जबकि एथानाजे को बाहर कर दिया गया है। एथानाजे की जगह शिमरोन हेटमायर की वापसी हो गई। यही एक मैच बदलाव वेस्टइंडीज ने अपनी पिछली वनडे सीरीज के स्क्वाड में किया है। वहीं 17 वर्षीय बल्लेबाज ज्वेल एंड्र्यू को भी बरकरार रखा गया है, श्रीलंका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की।
इंग्लैंड की चुनौती को लेकर डैरेन सैमी ने भरी हुंकार
वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने इंग्लैंड का सामना करने को लेकर कहा,
"इंग्लैंड के खिलाफ खेलना हमेशा एक नई चुनौती प्रदान करता है और एक प्रतिद्वंद्विता को फिर से शुरू करता है जिसके लिए खिलाड़ी और कैरेबियाई लोग उत्सुक हैं। हम इंग्लैंड का सामना करते समय अपने खेल को बेहतर बनाने का तरीका ढूंढते हैं। यह प्रतिद्वंद्विता दशकों पुरानी है, और पिछले साल वनडे सीरीज में लंबे समय में पहली बार उन्हें घर पर हराने के बाद, हम फिर से एक मजबूत इंग्लैंड टीम की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।"
बता दें कि वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 31 अक्टूबर से होगी और पहले दो मैच एंटीगुआ में खेले जाएंगे। दूसरा वनडे 2 नवंबर को होना है, जबकि तीसरा वनडे 6 नवंबर को बारबाडोस में खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज , मैथ्यू फोर्ड, शिमरोन हेटमायर, अल्ज़ारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर
(अपडेट जारी है...)