धाकड़ ओपनर को 3 साल बाद मिला मौका, जड़ा धुआंधार शतक; टीम को दिलाई एकतरफा जीत

एविन लुईस ने धमाकेदार अंदाज में वनडे फॉर्मेट में वापसी की (Photo Credit: X/@cricbuzz)
एविन लुईस ने धमाकेदार अंदाज में वनडे फॉर्मेट में वापसी की (Photo Credit: X/@cricbuzz)

Sri Lanka vs West Indies 3rd ODI: पल्लेकेले में श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच शनिवार (26 अक्टूबर) को खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करते हुए क्लीन स्वीप होने से खुद को बचाया। बारिश से बाधित मैच में 23-23 ओवर निर्धारित किए गए, जिसमें पहले खेलते हुए श्रीलंका ने 23 ओवर में 156/3 का स्कोर बनाया लेकिन वेस्टइंडीज को 195 का संशोधित लक्ष्य मिला। कैरेबियाई टीम ने एक ओवर शेष रहते ही 2 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। हार के बावजूद श्रीलंका ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। वेस्टइंडीज के एविन लुईस को बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ad

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही। पथुम निसांका ने अविष्का फर्नांडो के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े। अविष्का ने 50 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 34 रन की पारी खेली। निसांका ने अर्धशतक जमाया और 62 गेंद पर 56 रन बनाए, जिसमें आठ चौके और एक छक्का भी शामिल रहा। कप्तान चरिथ असलंका खास कमाल नहीं दिखा पाए और उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन आए। कुसल मेंडिस ने धुआंधार बल्लेबाजी की और 22 गेंद पर नाबाद 56 रन जड़ दिए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज की तरफ से रोस्टन चेस और शेरफेन रदरफोर्ड ने एक-एक विकेट लिया।

एविन लुईस और शेरफेन रदरफोर्ड की धुआंधार पारियां

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और टीम ने 36 के स्कोर पर ही ब्रेंडन किंग के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया। किंग ने 19 गेंद पर 16 रन बनाए। एविन लुईस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शाई होप के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। होप ने 27 गेंद पर 22 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका को कोई मौका नहीं मिला और लुईस के साथ शेरफेन रदरफोर्ड ने आसानी से अपनी टीम को जीत दिला दी। लुईस ने 61 गेंद पर नौ चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 102 रन बनाए, वहीं रदरफोर्ड ने 26 गेंद पर 50 रन की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications