अफगानिस्‍तान (Afghanistan Cricket Team) की टीम इस समय बांग्‍लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के बीच बुधवार से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी।हालांकि, इस सीरीज से पहले अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम को जोरदार झटका लगा है। ओपनर उस्‍मान घनी ने क्रिकेट से अचानक ब्रेक लेने की घोषणा की है। उस्‍मान घनी ने सोशल मीडिया पर अपने ब्रेक लेने की घोषणा की और साथ ही अफगानिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड पर भ्रष्‍टाचार के गंभीर आरोप लगाए। याद दिला दें कि बांग्‍लादेश के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज के लिए उस्‍मान घनी का अफगानिस्‍तान टीम में चयन नहीं हुआ था।उस्‍मान घनी ने तीन ट्वीट करके फैंस को अपने फैसले से अवगत कराया। घनी ने पहला ट्वीट किया, 'काफी विचार करने के बाद मैंने अफगानिस्‍तान क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है। क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्‍ट लीडरशिप ने मुझे अपने कदम पीछे खींचने पर मजबूर किया है। मैं अपनी कड़ी मेहनत जारी रखूंगा और सही प्रबंधन व चयन समिति के आने का इंतजार करूंगा।'Usman Ghani@IMUsmanGhani87After careful consideration, I have decided to take a break from Afghanistan Cricket. The corrupt leadership in the cricket board has compelled me to step back. I will continue my hard work and eagerly await the right management and selection committee to be put in place. 1/34373208After careful consideration, I have decided to take a break from Afghanistan Cricket. The corrupt leadership in the cricket board has compelled me to step back. I will continue my hard work and eagerly await the right management and selection committee to be put in place. 1/3 https://t.co/lGWQUDdIwJ26 साल के घनी ने दूसरा ट्वीट किया, 'एक बार ऐसा हुआ तो मैं गर्व के साथ अफगानिस्‍तान के लिए दोबारा खेलने आऊंगा। तब तक मैं खुद को अपने प्‍यारे देश का प्रतिनिधित्‍व करने के लिए पीछे धकेलता रहूंगा। कई बार जाने के बावजूद भी मैं चेयरमैन से नहीं मिल सका क्‍योंकि वो उपलब्‍ध नहीं थे।'Usman Ghani@IMUsmanGhani87Once that happens, I will proudly return to play for Afghanistan. Until then, I am backing myself from representing my beloved nationDespite multiple visits, I couldn't meet the chairman as he remained unavailable. 2/340916Once that happens, I will proudly return to play for Afghanistan. Until then, I am backing myself from representing my beloved nationDespite multiple visits, I couldn't meet the chairman as he remained unavailable. 2/3घनी ने प्रमुख चयनकर्ता को भी नहीं बख्‍शा और सभी प्रारूपों से अपने बाहर होने पर सफाई दी। उन्‍होंने तीसरा ट्वीट किया, 'बड़ी बात है कि प्रमुख चयनकर्ता के पास मेरे सभी प्रारूपों से बाहर होने का संतोषजनक जवाब नहीं है।'Usman Ghani@IMUsmanGhani87Moreover, the chief selector had no satisfactory response for my exclusion from all formats. 3/338714Moreover, the chief selector had no satisfactory response for my exclusion from all formats. 3/3उस्मान घनी ने साल 2014 में अफगानिस्‍तान के लिए इंटरनेशनल डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने अब तक कुल 17 वनडे और 35 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अफगानिस्‍तान का प्रतिनिधित्‍व किया है। 17 वनडे में घनी के बल्ले से 25 की मामूली औसत से 435 रन निकले हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, 34 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्‍होंने 786 रन बनाए हैं।