नजीब तराकईअफगानिस्तान के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज नजीब तराकई का मंगलवार को निधन हो गया। शुक्रवार को नजीब का रोड एक्सीडेंट हो गया था और उसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां पर उनकी सर्जरी भी हुई थी लेकिन मंगलवार को उनकी मौत हो गई।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा " अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट से प्यार करने वाला अफगानिस्तान हमारे जबरदस्त सलामी बल्लेबाज और एक बहुत ही अच्छे इंसान नजीब तराकई के निधन पर शोक प्रकट करता है। रोड एक्सीडेंट के बाद उनका निधन हो गया है और हम सब काफी शॉक में हैं। अल्लाह उन पर रहम करे।"ये भी पढ़ें: देवदत्त पडीक्कल के पास भारतीय टीम की तरफ से खेलने की क्षमता है - ब्रैड हॉगACB and Afghanistan Cricket Loving Nation mourns the heart breaking & grievous loss of its aggressive opening batsman & a very fine human being Najeeb Tarakai (29) who lost his life to tragic traffic accident leaving us all shocked! May Allah Shower His Mercy on him pic.twitter.com/Ne1EWtymnO— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) October 6, 2020नजीबुल्लाह उस समय सड़क हादसे का शिकार हो गए थे जब वो पूर्वी नानगरहार में एक ग्रोसरी स्टोर से सामान लेकर लौट रहे थे। सड़क क्रॉस करते समय तेज रफ्तार से आ रही एक गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी थी और उनको उसी समय अस्पताल लेकर जाया गया था।अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने राष्ट्रीय टीम के लिए वनडे और सीमित ओवर क्रिकेट में कुछ मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने एक मुकाबला खेला है। टी20 क्रिकेट में उनके नाम 12 मैच दर्ज हैं।अफगानिस्तान में शनिवार को एक बम विस्फोट भी हुआ था। अम्पायर बिस्मिल्लाह शिनवारी इसमें बाल-बाल बच गए लेकिन उनके परिवार के सात सदस्यों ने दम तोड़ दिया।अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने नजीबुल्लाह की मौत पर शोक प्रकट कियाअफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं और दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने ट्वीट कर नजीबुल्लाह के निधन पर शोक प्रकट किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा " ये सुनकर काफी दुख हुआ कि मेरे दोस्त और बहुत ही अच्छे क्रिकेटर नजीबुल्लाह तराकई का रोड एक्सीडेंट के बाद निधन हो गया है। उनके निधन से हम सब हैरान और निशब्द हो गए हैं। उनके परिवार और दोस्तों के लिए मैं संवेदनाएं प्रकट करता हूं।"It’s very sad to learn Our Friend and Very Fine Cricketer Najeeb Tarakai lost his life to the injuries he was suffering from the recent accident. His loss kept us all stunned and speechless. My deepest condolences to his family and all friends. May his Soul Rest in Peace. pic.twitter.com/OwnQiRWrRV— Mohammad Nabi (@MohammadNabi007) October 6, 2020ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जिन्होंने आईपीएल इतिहास में ओपनिंग भी की और नंबर 8 पर भी बल्लेबाजी की