SA vs AFG : अफगानिस्तान की हार के बावजूद फजलहक फारुखी ने रच दिया इतिहास, T20 World Cup के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का बनाया रिकॉर्ड

England v Afghanistan - ICC Men
फजलहक फारुखी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है

Fazalhaq Farooqi Most Wickets in Single edition of T20 World Cup history : अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी ने एक नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है। फजलहक फारुखी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा 17 विकेट चटकाए जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड है। इससे पहले आज तक किसी भी गेंदबाज ने किसी एक वर्ल्ड कप में इतने ज्यादा विकेट नहीं लिए थे।

फजलहक फारुखी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में नई गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया। लगभग हर एक मैच में उन्होंने शुरुआत में ही अफगानिस्तान को सफलता दिलाई। लेफ्ट ऑर्म पेसर होने की वजह से उन्हें वेस्टइंडीज में वो स्विंग और सीम मिला। इसी वजह से फारुखी काफी सफल गेंदबाज रहे। फजलहक फारुखी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल मिलाकर 8 मुकाबले खेले और इस दौरान 17 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट भी सिर्फ 6.31 का रहा। इससे पता चलता है कि फजलहक फारुखी ने कितनी जबरदस्त गेंदबाजी की।

फजलहक फारुखी ने तोड़ा वनिंदू हसरंगा का रिकॉर्ड

फजलहक फारुखी ने इस मामले में वनिंदू हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। हसरंगा ने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए थे लेकिन अब फारुखी ने उनके इस कीर्तिमान को ध्वस्त कर दिया है। इस मामले में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस, भारत के अर्शदीप सिंह और श्रीलंका के वनिंदू हसरंगा हैं। अजंता मेंडिस ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट चटकाए थे। अर्शदीप सिंह भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट ले चुके हैं। अर्शदीप के पास फजलहक फारुखी के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। अगर अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 3 विकेट चटका दिए तो फिर उनके नाम एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड हो जाएगा।

अर्शदीप सिंह ने भारत की तरफ से एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड जरुर बना दिया है। उन्होंने इस मामले में आरपी सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा। आरपी सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में 12 विकेट लिए थे लेकिन अर्शदीप सिंह उनसे काफी आगे निकल गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications