SA vs AFG : दक्षिण अफ्रीका ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में बनाई जगह, अफगानिस्तान के शानदार सफर का दुखद अंत

दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह
दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में बनाई जगह

South Africa vs Afghanistan, Semi Final 1: दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बना ली है। त्रिनिदाद में खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंच गई है। वर्ल्ड कप इतिहास में यह पहली बार है जब साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बनाई है। वहीं दूसरी तरफ इस हार के साथ अफगानिस्तान का सपना टूट गया है। उनका सफर सेमीफाइनल तक काफी शानदार रहा लेकिन दक्षिण अफ्रीका के सामने टीम बिल्कुल भी मुकाबला नहीं कर पाई।

अफगानिस्तान की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 11.5 ओवर में मात्र 56 रन बनाकर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका के पेसर्स और स्पिनर्स ने मिलकर अफगानी टीम को ढेर कर दिया। जवाब में प्रोटियाज टीम ने इस टार्गेट को 9वें ओवर में ही हासिल कर लिया।

अफगानिस्तान के बल्लेबाज हुए ढेर

इससे पहले अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ। टीम को पहले ही ओवर में काफी बड़ा झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान भी सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाकी बल्लेबाज भी कोई खास कारनामा नहीं कर पाए।

गुलबदीन नायब ने सिर्फ 9 रन बनाए और अजमतुल्लाह ओमरजई 10 रन बनाकर आउट हुए। ओमरजई अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अफगानिस्तान की बैटिंग कितनी खराब रही। अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद नबी खाता तक नहीं खोल सके। करीम जनत और कप्तान राशिद खान ने 8-8 रन बनाए। अफगानिस्तान को 13 रन एक्स्ट्रा के तौर पर मिले। अगर ये रन ना मिलते तो स्थिति और भी बुरी होती।

दक्षिण अफ्रीका के पेसर्स का दिखा जलवा

अफगानिस्तान की तरफ से गेंदबाजी की अगर बात करें तो मार्को यानसेन ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए। कगिसो रबाडा ने 14 रन देकर 2 और एनरिक नॉर्ट्जे ने 3 ओवर में सिर्फ 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए। तबरेज शम्सी ने भी सिर्फ 6 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। क्विंटन डी कॉक सिर्फ 5 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि इसके बाद एडेन मार्करम और रीजा हेंड्रिक्स ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now