श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान, पूर्व कप्तान की वापसी

India v Afghanistan - ICC Cricket World Cup 2019
अफगानिस्तान की टीम श्रीलंका में तीन वनडे खेलेगी

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इसमें गुलबदीन नैब, नूर अहमद जैसे नामों को शामिल किया गया है। एकदिवसीय सीरीज 25 नवम्बर से शुरू हो रही है।

18 साल के नूर ने अभी तक अपना वनडे डेब्यू नहीं किया है, लेकिन पहले ही दुनिया भर के विभिन्न टी20 लीगों में काफी प्रतिष्ठा बना ली है। यही कारण है कि उनको एकदिवसीय टीम में शामिल किया गया है। टी20 डेब्यू में उन्होंने 4 विकेट झटके थे। हाल ही में अफगानिस्तान के लिए एशिया कप की टीम में भी वह शामिल थे। हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के लिए जगह नहीं बनाई लेकिन गेम का समय नहीं मिलने के बाद भी वह टीम का हिस्सा रहे।

पूर्व एकदिवसीय कप्तान नैब ने आखिरी बार फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ 50 ओवर का गेम खेला था, लेकिन अफगानिस्तान के टी20 विश्व कप के बीच में घायल हज़रतुल्लाह ज़ज़ई के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में आए थे। बाकी सदस्य उम्मीद के अनुसार शामिल किये गए हैं। जिसमें हशमतुल्लाह शाहिदी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। उनके इब्राहिम जाद्रान, रहमानुल्लाह गुरबाज और रहमत शाह के साथ शीर्ष क्रम का हिस्सा बनने की उम्मीद है।

अफगानिस्तान की टीम

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, फरीद अहमद, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, गुलबदीन नैब, इब्राहिम जाद्रान, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जाद्रान, नूर अहमद, राशिद खान, रियाज हसन, शहीदुल्ला कमाल, यामीन अहमदजई, जिया-उर-रहमान।

श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम 25 नवम्बर को पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी। दूसरा मैच 27 नवम्बर और तीसरा मुकाबला 30 नवम्बर को खेला जाएगा। सभी मैच श्रीलंका के पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications