अफगानिस्तान (Afghanistan) के सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) वनडे टीम में वापस आ गए हैं। 23 फरवरी से बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की सीरीज के लिए उनको अफगानिस्तान की टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ दो टी20 मैचों की सीरीज में भी वह टीम को लीड करेंगे।अफगानिस्तान की टीम में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के कुछ खिलाड़ी इसमें नहीं हैं। असगर अफगान (रिटायर्ड), गुलबदीन नायब, मोहम्मद शहजाद, हशमतुल्लाह, हामिद हसन और नवीन उल हक नहीं हैं जबकि दरवेश रसूली, अजमतुल्लाह ओमरजई, अफसर जजई, कायेस अहमद और निजत मसूद ने उनकी जगह ली है।वनडे टीम में उस्मान गनी और शरफुद्दीन अशरफ का नाम शामिल नहीं किया गया है। इब्राहिम जाद्रान और नबी को टीम में शामिल किया गया है। ट्रेवल रिजर्व के लिए सलीम सफी और कायेस अहमद को शामिल किया गया है। हशमत शाहिदी वनडे टीम की कप्तानी करेंगे।अफगानिस्तान वनडे टीमहशमतुल्ला शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद मलिक, फजल हक फारूकी, गुलबदीन नायब, इब्राहिम जाद्रान, इकराम अलीखाइल, मोहम्मद नबी, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जाद्रान, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, रियाज़ हसन, शाहिदुल्ला कमाल, यामीन अहमदजई।अफगानिस्तान टी20 टीममोहम्मद नबी (कप्तान), अफसर ज़ज़ई, अज़मतुल्लाह ओमरज़ई, दरवेश रसूली, फरीद अहमद मलिक, फ़ज़ल हक फ़ारूक़ी, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जाद्रान, निजत मसूद, कायेस अहमद, रहमानुल्लाह गुरबाज, राशिद खान, शरफुद्दीन और उस्मान गनी।Afghanistan Cricket Board@ACBofficials SQUAD ANNOUNCEMENTHere are our ODI and T20I squads for the series vs @BCBtigers, starting February 23#AfghanAtalan | #AFGvBD More: bit.ly/3rKYe9X2:24 AM · Feb 14, 202253149🚨 SQUAD ANNOUNCEMENT🚨Here are our ODI and T20I squads for the series vs @BCBtigers, starting February 23#AfghanAtalan | #AFGvBD More: ▶️ bit.ly/3rKYe9X https://t.co/Gbn6Jieb5fअफगानिस्तान टीम ने सोमवार को सिलहट इंटरनेशनल स्टेडियम में अपनी सप्ताह भर की तैयारी शुरू की। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार सभी खिलाड़ी कोरोना नेगेटिव आए हैं और उनको ट्रेनिंग के लिए अनुमति दी गई है। राशिद खान और नबी पीएसएल में खेल रहे हैं और वे वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान की टीम में शामिल हो जाएँगे।