अफगानिस्तान ने तोड़ा ऐतिहासिक रन चेज से भारत का 20 साल पुराना रिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में हासिल की बड़ी उपलब्धि 

India Cricket WCup
अफगानिस्तान ने इतिहास रचने का काम किया

पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ किसी भी टीम के लिए रन चेज आसान नहीं होता है, क्योंकि उनके पास हमेशा से ही जबरदस्त गेंदबाजी आक्रमण रहा है लेकिन 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान ने इतिहास रचा और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। चेन्नई में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 22वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान (PAK vs AFG) के खिलाफ 283 के लक्ष्य को सफलतापूर्वक चेज किया और एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में किसी भी टीम द्वारा यह पाक टीम के खिलाफ सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा। इससे पहले भारतीय टीम के नाम पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा करने का रिकॉर्ड दर्ज था।

पाकिस्तान ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अब्दुल्लाह शफीक (58), कप्तान बाबर आज़म (74), शादाब खान (40) और इफ्तिखार अहमद (40) की पारियों की मदद से 50 ओवर में सात विकेट खोकर 282 रन बनाये थे। पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण के सामने 283 का लक्ष्य बिलकुल भी आसान नहीं रहने वाला था लेकिन अफगानिस्तान ने ऐसा एक ओवर शेष रहते ही कर दिया।

अफगानी ओपनर्स इब्राहिम जादरान (87) और रहमानुल्लाह गुरबाज (65) ने टीम को शतकीय साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दिलाई और इसके बाद, रहमत शाह (77*) और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (48*) ने 96 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने पहली वनडे जीत दर्ज की और उनके खिलाफ वर्ल्ड कप में किसी भी टीम द्वारा सफलतापूर्वक सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

अफगानिस्तान ने भारत का वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़े सफल रन चेज का रिकॉर्ड तोड़ा

अपने इस बेहतरीन रन चेज की बदौलत अफगानिस्तान ने 2003 वर्ल्ड कप में भारत के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बनाये गए सबसे बड़े सफल रन चेज के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 273/7 का स्कोर बनाया था और भारत को जीत के लिए 274 का लक्ष्य दिया। जवाब में भारतीय टीम ने सचिन तेंदुलकर की 98 और युवराज सिंह की नाबाद 50 रनों की पारी की बदौलत 45.4 ओवर में ही 276/4 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

उस समय यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा सबसे बड़ा सफल रन चेज था लेकिन 20 साल बाद, अफगानिस्तान ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया और एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की। बता दें कि यह अफगानिस्तान का सफलतापूर्वक सबसे बड़ा वनडे रन चेज भी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now