Fazalhaq Farooqi on missing hat-trick vs Uganda : अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी ने युगांडा के खिलाफ मुकाबले में हैट्रिक नहीं ले पाने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। फजलहक फारुखी पहले ही ओवर में हैट्रिक पर आ गए थे लेकिन वो इसे पूरा नहीं कर पाए। इसको लेकर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। फजलहक फारुखी ने कहा है कि वो अपने करियर में इसी तरह कई बार हैट्रिक मिस कर चुके हैं लेकिन ये उनके हाथ में नहीं है। वो आगे कोशिश करेंगे कि हैट्रिक पूरा किया जाए।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज काफी धमाकेदार तरीके से किया है। उन्होंने गयाना में खेले गए 5वें मुकाबले में युगांडा को 125 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जबरदस्त पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हालांकि जवाब में युगांडा की टीम 16 ओवर में सिर्फ 58 रन बनाकर आउट हो गई।
अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो उनके तेज गेंदबाज फजलहक फारुखी रहे। उन्होंने पहले ही ओवर में दो गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। हालांकि वो अपना हैट्रिक नहीं कर पाए लेकिन इसके बावजूद फारुखी ने अपने 4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस टी20 वर्ल्ड कप का ये पहला पांच विकेट हॉल है।
मैं भविष्य में हैट्रिक लेने की ट्राई करुंगा - फजलहक फारुखी
फजलहक फारुखी को उनकी इस जबरदस्त गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने मैच के बाद हैट्रिक नहीं ले पाने को लेकर कहा,
अफगानिस्तान के सभी फैंस को इस जीत की बधाई। मैंने अपने करियर में 7-8 बार हैट्रिक मिस किया है। ये मेरे कंट्रोल में नहीं है लेकिन मैं फ्यूचर में इसे जरुर ट्राई करुंगा। मैंने आज विकेट में गेंद डालने की कोशिश की। शुरुआत में थोड़ा स्विंग मिला और इसके बाद मैंने स्लोवर वन भी ट्राई किया, क्योंकि गेंद बल्ले पर सही तरह से नहीं आ रही थी। फ्रेंचाइज क्रिकेट में खेलने से काफी मदद मिलती है। जब आप बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं तो फिर काफी फायदा होता है।