CWC 2023: इब्राहिम जादरान ने तोड़ा विराट कोहली का 12 साल पुराना रिकॉर्ड, शतक लगाकर खास लिस्ट का बने हिस्सा 

India Cricket WCup
इब्राहिम जादरान वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले चौथे सबसे युवा बल्लेबाज बने

वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) ने इतिहास रच दिया और अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया और मौका मिलने पर रन भी बटोरे। उन्होंने 131 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बनाई, साथ ही भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पीछे छोड़ दिया।

टॉस जीतकर अफगानिस्तान के पहले बल्लेबाजी के फैसले को इब्राहिम जादरान और अन्य बल्लेबाजों ने सही साबित किया और टीम ने वर्ल्ड कप इतिहास में अपना सबसे बड़ा टोटल बनाते हुए, 50 ओवर में 291/5 का स्कोर बनाया। इब्राहिम जादरान ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 143 गेंदों में 129 रनों की नाबाद पारी खेली।

वनडे वर्ल्ड कप में शतक बनाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बने इब्राहिम जादरान

अफगानिस्तानी ओपनर इब्राहिम जादरान ने अपना पहला वर्ल्ड कप शतक 21 साल 330 दिन की उम्र में बनाया और टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वालों की लिस्ट में चौथे स्थान पर जगह बनाई। उनसे पहले चौथे स्थान पर भारत के विराट कोहली मौजूद थे, जिन्होंने 2011 में टूर्नामेंट डेब्यू पर ही बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप शतक बना दिया था। उस समय उनकी उम्र 22 साल 106 दिन थी।

अगर वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात की जाए, तो इसमें आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग (20 साल 196 दिन) सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 2011 में नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। वहीं दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 1996 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 साल 76 दिन की उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया था। श्रीलंका के अविष्का फर्नांडो ने 2019 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला वर्ल्ड कप शतक बनाया था और उस समय उनकी उम्र 21 साल 87 दिन थी, वो इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications