Rashid Khan unavailable for Boxing Day Test: जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू होने जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान को राशिद खान की सेवाएं नहीं मिलेंगी। दिग्गज लेग स्पिनर राशिद ने निजी कारणों से खुद को पहले टेस्ट मैच से दूर कर लिया है। राशिद ने अपना अंतिम टेस्ट मैच 2021 में खेला था। पिछले तीन सालों से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल रहे राशिद कुछ समय पहले ही बैक सर्जरी से गुजरे हैं और संभवतः इसी कारण वह जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी इकलौते टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं बनाया था।
टीम के साथ नहीं हैं राशिद खान
बुलावायो में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जहां अफगानिस्तान क्रिकेट टीम अभ्यास कर रही है तो वहीं राशिद इसका हिस्सा नहीं हैं। ACB ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर ट्रेनिंग की कई फोटो शेयर की लेकिन एक में भी राशिद दिखाई नहीं दिए। इसी समय मंगलवार को ही राशिद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें वह नीदरलैंड्स में दिखाई दिए।
ACB ने राशिद की उपलब्धता को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया लेकिन एक ही समय पर आई इन दोनों फोटोज ने उनकी उपलब्धता पर सवाल खड़े कर दिए। हालांकि, बाद में बोर्ड के करीबी सूत्रों ने यह कंफर्म कर दिया है कि राशिद पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। पहला टेस्ट मैच नहीं खेल रहे होने की हालत में राशिद किसी चैरिटी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए हुए हैं। उनके दूसरे टेस्ट में खेलने की पूरी उम्मीद है।
पहले से ही राशिद के खेलने को लेकर था संदेह
राशिद बैक सर्जरी के बाद से काफी संभलकर खेल रहे हैं। उन्हें टेस्ट से दूर रहने की सलाह उनके डॉक्टरों ने ही दी है। न्यूजीलैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट के लिए दूर रहने के बाद बोर्ड ने बताया था कि राशिद नवंबर तक टेस्ट से दूर रहेंगे। इसके बाद से ही उनके जिम्माब्वे दौरे के लिए चुने जाने पर ही संदेह पैदा हो गया था। हालांकि, राशिद टीम में जगह बनाने में सफल रहे।