Create

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हो सकती है सीमित ओवर क्रिकेट में सीरीज

अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी कर सकती है। यूएई के अबुधाबी में मुकाबले खेले जा सकते हैं। यह घटनाक्रम अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इमरान खान से मुलाकात के बाद सामने आया है।

खबरों के अनुसार अफगान क्रिकेटर ने इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का इंतजाम करने को कहा था। दोनों पड़ौसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अब तक किसी भी प्रारूप में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। वे पहले एशिया कप और विश्व कप में भिड़ चुके हैं, लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखला में कभी नहीं खेले हैं।

यह भी सामने आया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने राष्ट्रीय बोर्ड से पड़ौसी देश के साथ एक श्रृंखला आयोजित करने का अनुरोध किया है। अफगानिस्तान आमतौर पर भारत में अपनी घरेलू सीरीज खेलता है। हालांकि, उन्होंने अपनी आखिरी घरेलू सीरीज जिम्बाब्वे के खिलाफ अबुधाबी में खेली थी। भारत में कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट संभव नहीं है और पाकिस्तान टीम के साथ वीजा की समस्या भी रहेगी।

मोहम्मद नबी की फरवरी में हुई थी प्रधानमंत्री से मुलाक़ात

फरवरी में नबी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ लंच किया और फोटो भी खिंचवाई। मीटिंग अच्छी गई और इससे आने वाले दिनों में अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान के क्रिकेटिंग रिश्ते अच्छे हो सकते हैं। फिलहाल पाकिस्तान के खिलाड़ी पीएसएल में व्यस्त रहेंगे और बाद में इंग्लैंड दौरे पर भी टीम को जाना है। अफगानिस्तान के कुछ खिलाड़ी भी पीएसएल में खेलते हुए दिखाई देंगे।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक 4 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और हर बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। अंतिम बार दोनों देशों के बीच 2019 के वनडे विश्वकप में मुकाबला खेला गया। उस मैच में अफगानिस्तान की टीम को पराजय का सामना करना पड़ा था।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment