Afghanistan vs New Zealand Test Match : अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सितंबर में एक टेस्ट मैच खेला जा सकता है। खबरों के मुताबिक यह मुकाबला भारत में होगा और ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा सकता है।अफगानिस्तान की टीम इससे पहले भी ग्रेटर नोएडा में मुकाबले खेल चुकी है। अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए वहां पर इंटरनेशनल मैचों का आयोजन नहीं होता है। इसी वजह से अफगान टीम अपनी मेजबानी के सारे मुकाबले भारत में ही खेलती है।
अफगानिस्तान ने इससे पहले देहरादून और लखनऊ के एकाना स्टेडियम को अपना बेस बनाया था। उन्होंने यहां पर मैचों की मेजबानी की थी। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में भी उन्होंने मुकाबले खेले थे। अब खबर आ रही है कि एक बार फिर इस स्टेडियम में इंटरनेशनल मैच का आयोजन होगा। अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सितंबर में एकमात्र टेस्ट मैच का आयोजन किया जाएगा।
भारत के खिलाफ सीरीज से पहले अफगानिस्तान से मैच खेलेगी न्यूजीलैंड
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक न्यूजीलैंड को अक्टूबर-नवंबर में भारत के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उससे पहले वो अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे सीरीज के लिए उनकी तैयारी भी बेहतर हो जाएगी और अफगानिस्तान को भी बेहतरीन एक्सपोजर मिल जाएगा।
अफगानिस्तान ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ भारत में एक पूर्ण सीरीज खेलने का प्लान बनाया था। इसके तहत जुलाई में दो टेस्ट मैच और कुछ लिमिटेड ओवर्स के मुकाबले खेले जाने थे। हालांकि नॉर्थ इंडिया में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से इस सीरीज को कैंसिल कर दिया गया था। अब अफगानिस्तान की टीम चार साल के बाद एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा के स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी। उन्होंने आखिरी बार 2020 में यहां पर खेला था।
आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में अफगानिस्तान काफी मजबूत टीम बनकर उभरी है। उन्होंने कई बड़ी टीमों को हराया है। हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और इससे पता चलता है कि उनकी टीम अब कितनी ज्यादा खतरनाक हो गई है।