अफगानिस्तान की टीम करेगी प्रमुख देश का दौरा, टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे

England v Afghanistan - ICC Men
England v Afghanistan - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

अफगानिस्तान टीम (Afghanistan Cricket Team) के श्रीलंका दौरे का ऐलान हो गया है। रविवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस टूर के लिए शेड्यूल घोषित कर दिया। अफगानिस्तान की टीम फरवरी में श्रीलंका का टूर करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट, वनडे और टी20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहले एकमात्र टेस्ट मैच होगा, इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर आखिर में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका टूर के बाद अफगानिस्तान की टीम यूएई रवाना हो जाएगी, जहां पर वो आयरलैंड के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मुकाबले खेलेंगे।

2 फरवरी से अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा टेस्ट मैच

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला कोलंबो में 2 फरवरी से लेकर 6 फरवरी तक खेला जाएगा। वहीं आर प्रेमदासा स्टेडियम में वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले 9, 11 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे। टी20 मैचों का आयोजन दाम्बुला में 17, 19 और 21 फरवरी को होगा।

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का आगाज 28 फरवरी से होगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट मुकाबला 28 फरवरी से 3 मार्च तक अबुधाबी में खेला जाएगा। वनडे और टी20 सीरीज के सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। वनडे मुकाबलों का आयोजन 7, 9 और 12 मार्च को होगा, जबकि टी20 सीरीज के तीनों मैच 15, 17 और 18 मार्च को खेले जाएंगे।

इससे पहले श्रीलंका टूर पर अफगानिस्तान को केवल एकमात्र टेस्ट और तीन मैचों की टी20 सीरीज ही खेलनी थी। हालांकि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट से बातचीत करके तीन वनडे भी इसमें जोड़ दिए। अफगानिस्तान टीम को एक्सपोजर प्रदान करने के लिए ऐसा किया गया।

आपको बता दें कि श्रीलंका टूर से पहले अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा और अफगानिस्तान की टीम पहले ही इंडिया पहुंच चुकी है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now