Rashid Khan Angry on Karim Janat : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के दौरान अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को काफी गुस्से में देखा गया। दो रन नहीं लेने की वजह से वो अपने साथी बल्लेबाज करीम जनत के ऊपर गुस्सा हो गए और इसी वजह से अपना बल्ला पिच पर फेंक दिया।
दरअसल राशिद खान और करीम जनत आखिरी ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान राशिद खान ज्यादा से ज्यादा स्ट्राइक पर रहना चाहते थे। क्योंकि वही एक बल्लेबाज थे जो अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ बैटिंग कर रहे थे। उन्होंने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर हवा में शॉट खेला लेकिन बांग्लादेश के महमुदुल्लाह कैच को लपक नहीं पाए। उनसे फील्डिंग में गलती हो गई और राशिद खान इसका फायदा उठाकर तेजी से दो रन लेना चाहते थे। हालांकि उनके साथी बल्लेबाज करीम जनत ने उनका साथ ही नहीं दिया और वो बिल्कुल नहीं भागे। इसी वजह से राशिद खान को वापस अपनी क्रीज में लौटना पड़ा लेकिन वो करीम के ऊपर काफी गुस्सा हो गए और अपना बल्ला तक उनकी तरफ फेंक दिया।
राशिद खान ने 10 गेंद पर 19 रन बनाए
अफगानिस्तान की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। टीम का कोई भी बल्लेबाज ताबड़तोड़ पारी नहीं खेल पाया। अगर कप्तान राशिद खान ने निचले क्रम में आकर 10 गेंद पर 19 रन ना बनाए होते तो फिर शायद अफगानी टीम 100 का आंकड़ा भी ना क्रॉस कर पाती।
अगर अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में जाना है तो फिर उन्हें किसी तरह से इस मुकाबले को जीतना ही होगा। अगर वो एक रन से भी जीत जाते हैं, तब भी सेमीफाइनल में चले जाएंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए जरुरी है कि बांग्लादेश किसी तरह अफगानिस्तान को हरा दे। हालांकि अगर बांग्लादेश ने बड़ी जीत हासिल कर ली तब भी ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा खतरा हो जाएगा।
बांग्लादेश टीम के भी सेमीफाइनल में जाने के चांस हैं। अगर उन्हें अंतिम-4 में जाना है तो फिर अफगानिस्तान के इस टार्गेट को 12.1 ओवर में चेज करना होगा। अगर उन्होंने ऐसा कर दिया तो फिर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों टीमें बाहर हो जाएंगी।