ICC 2022 Men's T20 World Cup के 12वें वार्म-अप मुकाबले अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 62 रनों से हराकर बड़ी जीत हासिल की। अफगानिस्तान टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 160/7 का स्कोर बनाया, जवाब में बांग्लादेश की टीम पूरे ओवर खेलते हुए 98/9 का स्कोर ही बना पाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 19 के स्कोर पर हजरतुल्लाह ज़ज़ाई के रूप में पहला झटका लगा। ज़ज़ाई 16 गेंदों में 15 रन बनाकर चौथे ओवर में चलते बने। दूसरे ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19 गेंदों में 27 रन बनाये और उनका विकेट 62 के स्कोर पर गिरा। दरविश रसूली भी 12 गेंदों में 12 रन बनाकर तस्कीन अहमद का शिकार बने। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये इब्राहिम जादरान ने अच्छी बल्लेबाजी की और 39 गेंदों में 42 रन बनाये। निचले क्रम में कप्तान मोहम्मद नबी ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में पांच छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन सफलताएं हासिल की।
लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने अपना पहला विकेट नजमुल हुसैन शंटो के रूप में गंवाया। वह 9 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए। सौम्य सरकार और कप्तान शाकिब अल हसन क्रमशः 1-1 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे और कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। ओपनर मेहदी हसन मिराज भी 31 गेंदों में 16 रन बनाकर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। निचले क्रम में मोसद्देक होसैन ने 22 गेंदों में 29 रन बनाये और वह टीम के टॉप स्कोरर रहे। मुस्ताफ़िज़ुर रहमान 10 रन बनाकर नाबाद रहे। अफगानिस्तान के लिए फजल हक फारूकी ने 9 रन देकर तीन विकेट लिए।